Pakistan Train Hijack में 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या

डिजिटल डेस्क : Pakistan Train Hijack में 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या। बीते मंगलवार को हुए Pakistan Train Hijack केस में बुधवार को जारी अपडेट में 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दिए जाने की बात सामने आई है।

Pakistan के अशांत बलूचिस्तान में क्वेटा-पेशावर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण पर नया अपडेट देते हुए बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने नया बयान जारी किया।  BLA ने दावा किया है कि अभी तक 30 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

पहले बताया गया था कि बलूचिस्तान में संदिग्ध बंदूकधारियों ने एक यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की। उसमें कई यात्री घायल हो गए। बाद में BLA (बलूच लिबरेशन आर्मी) ने इस घटना की जिम्मेदारी ली। BLA ने दावा किया कि उन्होंने 100 पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बनाया है।

BLA ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

इस बीच BLA ने पाकिस्तान सरकार को कैदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। BLA ने एक बयान जारी कर चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई सैन्य कार्रवाई की तो ‘सभी बंधकों को मार दिया जाएगा’।

यह समूह Pakistan के अलावा ब्रिटेन और अमेरिका में भी प्रतिबंधित है। आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में ट्रेन चालक और कई यात्री घायल हुए हैं।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि –‘…क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पीरू कोनेरी और गुदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं।

…बचाव दल और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गयी है।’

पाकिस्तान में यात्रियों से भरी ट्रेन को आतंकवादियों ने किया हाईजैक
पाकिस्तान में यात्रियों से भरी ट्रेन को आतंकवादियों ने किया हाईजैक

BLA ने रेल पटरी उड़ाकर ट्रेन को किया Hijack

एक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि आतंकवादियों ने पटरी के एक हिस्से को उड़ा दिया था और इसके बाद ट्रेन रोकी गई। खबर के मुताबिक आतंकवादियों ने इंजन पर गोलीबारी की, जिससे चालक घायल हो गया।

ट्रेन में मौजूद सुरक्षा अधिकारियों और हमलावरों के बीच गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सुरंग में ट्रेन पर नियंत्रण स्थापित कर लिया। हमले के स्थान पर मोबाइल और टेलीफोन नेटवर्क क्षीण होने की वजह से ट्रेन चालक दल से तत्काल संपर्क नहीं हो सका।

बता दें कि पूर्व में भी इस रेलखंड पर बलूच आतंकवादियों द्वारा रॉकेट या रिमोट-नियंत्रित बमों का उपयोग करके हमला किया गया था। अधिकांश हमलों की जिम्मेदारी BLA ने ली थी।

पिछले वर्ष अक्टूबर में पाकिस्तान रेलवे ने डेढ़ महीने से अधिक समय के निलंबन के बाद क्वेटा और पेशावर के बीच रेल सेवाएं बहाल करने की घोषणा की थी। बलूचिस्तान में पिछले एक साल में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है।

नवंबर 2024 में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती धमाके में कम से कम 26 लोग मारे गए थे और 62 अन्य घायल हुए थे।

पाकिस्तान का क्वेटा रेलवे स्टेशन
पाकिस्तान का क्वेटा रेलवे स्टेशन

दुर्गम इलाके में 17 सुरंगे, BLA का सैनिकों को बंधक बनाने का दावा

Pakistan से घटना के संबंध में लगातार अपडेट दिया जा रहा है। Pakistan रेलवे के मुताबिक इस रेलमार्ग पर 17 सुरंगें हैं और दुर्गम इलाका होने के कारण ट्रेन की गति अक्सर धीमी रहती है। बलूचिस्तान सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को ”आपातकालीन कदम” उठाने का निर्देश दिया है।

प्रांतीय सरकार के एक बयान में कहा गया है कि सिबी अस्पताल में आपात स्थिति लागू कर दी गयी है। Pakistan सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आखिरी आतंकवादी को मार गिराए जाने तक अभियान जारी रहेगा। जटिल भू स्थिति की वजह से अभियान में मुश्किल आ रही है।

रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और मदद के लिए आपात राहत ट्रेन भेजी गई है। रेलवे नियंत्रक मुहम्मद कासिफ ने बताया है कि 9 डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, ”ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया। ”

अधिकारियों ने बताया कि 9 डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच उस पर गोलीबारी की गई।

BLA (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने ट्रेन को बेटपरी कर उसपर कब्जा कर लिया। कई सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी और सक्रिय ड्यूटी कर्मियों सहित 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया है। हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारियों ने BLA के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Related Articles

Video thumbnail
अमन साहू का पैतृक आवास पहुंची News @22SCOPE की टीम, सुनिए उनके माता - पिता का क्या कहना है - LIVE
00:00
Video thumbnail
या तो आसमान में धान उगेगा या फिर धरती से भगवान उठेगा - जयराम महतो
00:58
Video thumbnail
रांची में होली मिलन समारोह के दौरान मा'र'पी'ट, बुलाई गई पुलिस की टीम और उसके बाद
03:17
Video thumbnail
गैंगस्टर अमन साहू के पिता ने उठाये सवाल "साज़िश के तहत हत्या की गई है"| Aman Sahu encounter | 22Scope
00:36
Video thumbnail
जयराम ने फिर से कविता सुनाकर जमीन के महत्त्व को बताया, आज कैसे भाई-भाई के दुश्मन बन चुके है जमीन...
03:22
Video thumbnail
विधायक अमित यादव ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का किया आयोजन, जानिए जनता से क्या की अपील
04:00
Video thumbnail
एनकाउंटर के बाद क्या बोले गैंगस्टर अमन साहू के पिता?Gangster Aman Sahu killed in encounter | 22Scope
00:38
Video thumbnail
Holi को लेकर ना बिगड़े माहौल, सभी DC-SP को हाई अलर्ट का सन्देश देते क्या दिए निर्देश जानिये@22SCOPE
07:16
Video thumbnail
पुलिस बहाली नियमवली में क्या हुआ संशोधन, पुराने तरीके से होगी दौड़ | Jharkhand Cabinet Meeting 2025 |
06:26
Video thumbnail
कुड़मी समाज पर क्या बोले खिजरी विधायक राजेश कच्छप | #Shorts | 22Scope
00:56
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -