रांची: सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के सामने बन रहे फ्लाइओवर रैंप का विरोध लगातार तेज हो रहा है। मंगलवार को सिरमटोली सरना स्थल में आदिवासी संगठनों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ उग्र आंदोलन का निर्णय लिया गया।
बैठक में तय किया गया कि 17 मार्च को मुख्यमंत्री का राज्य स्तर पर पुतला दहन किया जाएगा और आदिवासी विधायकों की शवयात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही 21 मार्च को मशाल जुलूस और 22 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया गया है।
आंदोलन की अगुवाई कर रहे राहुल तिर्की, निरंजना हरेंज टोप्पो, कुंदरसी मुंडा और पवन तिर्की ने कहा कि सरना आदिवासी समाज ने सरकार को 10 मार्च तक फ्लाइओवर का रैंप हटाने का समय दिया था, जो अब समाप्त हो चुका है। इसलिए अब समाज अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए तैयार है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस बार आदिवासी समाज के लोग रांची डीसी द्वारा सरहुल शोभायात्रा की तैयारी को लेकर बुलाई गई शांति समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
बैठक की अध्यक्षता जगलाल पहान ने की और संचालन पवन तिर्की ने किया। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो विरोध और तेज होगा।