Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

होली पर यूपी के शाहजहांपुर में लॉट साहब के जुलूस को लेकर ढंके गए 67 मस्जिद

लखनऊ / शाहजहांपुर : होली पर यूपी के शाहजहांपुर में लॉट साहब के जुलूस को लेकर ढंके गए 67 मस्जिद। होली पर सांप्रदायिक तनाव एवं विवाद की किसी भी आशंका को निर्मूल करने के लिए यूपी के शाहजहांपुर में हर बार की तुलना में इस बार पुलिस-प्रशासन विशेष चौकसी बरत रही है।

यूपी के शाहजहांपुर में होली पर निकलने वाले लॉट साहब के जुलूस के रूट में पड़ने वाले मस्जिदों पर रंग के छींटे ना पड़ें, इसके लिए विशेष ऐहतियात बरता गया है। होली पर निकलने वाले लॉट साहब के जुलूस से पहले शहर की 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढक दिया गया है।

प्रशासन हर साल जुलूस के दौरान किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए यह कदम उठाया है। सुरक्षा के लिए PAC की दो कंपनियां और RAF को भी बुलाया गया है।

शाहजहांपुर में 4 हजार जवानों की तैनाती…

होली पर शाहजहांपुर में निकलने वाले लॉट साहब के जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से दो कंपनी पीएसी भी बुला ली गई है। आज यानि बुधवार को RAF भी आ जाएगी। कुल 1800 पुलिसकर्मी समेत करीब 4 हजार जवानों की अलग-अलग क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जा रही है।

एएसपी ग्रामीण मनोज अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए 827 लोगों को पुलिस ने जोड़ा है। यह लोग अलग-अलग क्षेत्रों में अराजकतत्वों पर नजर रखेंगे। पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी देंगे। इनके नाम भी गोपनीय रखें जाएंगे।

लॉट साहब के जुलूस के लिए स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें बना दी गई। नोडल अधिकारी डॉक्टर आसिफ को नियुक्त किया गया। चौक क्षेत्र से निकलने वाले बड़े लॉट साहब के जुलूस में डॉ. शोएब के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीमें रहेगी जबकि रामचंद्र मिशन क्षेत्र के सरायकाइयां से निकलने वाले छोटे लॉट साहब के जुलूस में डॉक्टर अब्दुल हफीज के नेतृत्व में टीम रहेगी।

इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम में छह सदस्यीय टीम की ड्यूटी रहेगी। एसीएमओ डॉ. पीपी श्रीवास्तव ने बताया कि जुलूस को लेकर विभाग की तैयारियां पूरी कर ली गई है। एंबुलेंस भी दोनों जुलूस में रहेगी। किसी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है।

झाड़ू से पीटे जाते हैं जूतों की माला पहने लॉट साहब…

पूरे यूपी और पड़ोसी राज्यों में भी शाहजहांपुर में होली पर निकलने वाले लॉट साहब के जुलूस की अनोखी परंपरा काफी मशहूर है। आजादी के बाद से शाहजहांपुर में लॉट साहब के जुलूस की परंपरा आरंभ हुई थी।

इसमें अंग्रेजों के प्रतीक स्वरूप एक व्यक्ति को लॉट साहब बनाकर भैंसागाड़ी पर बैठाकर घुमाया जाता है। आक्रोश के तौर पर उसकी झाड़ू से पिटाई होती है, जूते-चप्पल की माला पहनाई जाती है। लॉट साहब बनने वाले व्यक्ति सहमति से जुलूस में आता है। इसके बदले इस बार उसे 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

चौक क्षेत्र से बड़े लॉट साहब जबकि रामचंद्र मिशन क्षेत्र से छोटे लॉट साहब का जुलूस निकाला जाता है। लॉट साहब बनने वाले व्यक्ति को कमेटी की ओर से भी हजारों रुपये का नकद इनाम व उपहार दिये जाते हैं।

लॉट साहब बनने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है। लॉट साहब को करीब 4 दिन पहले से ही गोपनीय स्थान पर रखकर खातिरदारी शुरू हो जाती है। होली के दिन कोतवाली पर कोतवाल की ओर से लॉट साहब को सलामी दी जाती और पेशगी दिए जाने बाद लॉट साहब पर रंगों, झाड़ू और जूतों की मार की बरसात से जुलूस की शुरूआत होती है। इस दौरान लॉट साहब और उनके अंगरक्षक बने लोग हेलमेट आदि सुरक्षात्मक कवच लगाए रहते हैं।

यूपी के शाहजहांपुर में होली के मद्देनजर मस्जिदों को ढंका गया।
यूपी के शाहजहांपुर में होली के मद्देनजर मस्जिदों को ढंका गया।

लॉट साहब पर होली की जुलूस के दौरान बरसेंगे सौहार्द के फूल…

इस बार जुमे की नमाज और होली एक साथ होने के कारण पुलिस और प्रशासन चिंतित है। त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस काफी मशक्कत कर रही है। शाहजहांपुर शहर में होली पर लॉट साहब का जुलूस किला क्षेत्र से होकर निकलता है। यहां पर मुस्लिम बहुल इलाका होने के चलते खतरा बना रहता है।

लेकिन इस बार शाहजहांपुर में होली पर निकलने वाले लॉट साहब के जुलूस में मुस्लिम बहुल क्षेत्र किला में सौहार्द के फूल बरसेंगे। यहां के मुस्लिम समाज के लोगों ने अधिकारियों के सामने लॉट साहब पर फूल बरसाकर एकता की मिसाल कायम करने का वादा किया। स्पष्ट किया कि सौहार्द पर आंच नहीं आने देंगे।

गत वर्ष की तरह किला मोहल्ला के निवासी मेहंदी हसन खान के प्रयास से मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें मुस्लिम समाज के लोग भी जुटे। अतिथि के तौर पर एसपी राजेश एस., एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय उपस्थित रहे।

जुलूस कमेटी के पदाधिकारी और गणमान्य लोगों ने मंथन किया। हिंदू समुदाय के लोगों ने मोहल्ला मेहमान शाह में स्थित हजरत मेहमान शाह का नाम लेकर आस्था जताई तो मुस्लिम समाज ने भी लाट साहब पर फूल बरसाने की बात कही।

मेहंदी हसन खां ने कहा कि किले से हर साल लाट साहब के जुलूस का स्वागत होता है। हमारे बीच में किसी तरह के गिले-शिकवे नहीं हैं। सभी लोग एक-दूसरे के त्योहार पर हंसी-खुशी शामिल होते हैं। एसपी राजेश एस. ने कहा कि सभी धर्मों के लोग आपसी सद्भाव के साथ रहे। बैठक में एसपी सिटी संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, सीओ सिटी पंकज पंत, जुलूस के आयोजक संजय वर्मा, हरनाम कटियार आदि मौजूद रहे।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe