नवादा : रजौली प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में को जॉब कार्ड बनवाने आए मजदूर की बाइक को चोर उड़ा ले गए।पीड़ित चितरकोली जागो यादव के पुत्र जोगेंद्र कुमार ने बताया कि वे मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे मनरेगा भवन जॉब कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजातों को जमा करने स्प्लेंडर बाइक संख्या बीआर 27जी4882 पर सवार आए थे।बाइक को मनरेगा भवन के द्वार के समीप लॉक करके कागजात लेकर मनरेगा कार्यालय गए एवं कागजात को जमा करने के बाद 10 से 15 मिनट के अंतराल पर बाहर निकला तो बाइक अपने जगह पर नहीं था। आसपास खड़े लोगों से पूछताछ किया एवं काफी खोजबीन किया। किंतु बाइक के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली।
Highlights
पुलिस ने डायल 112 टीम का लिया है बयान, मामला दर्ज
इस बाबत डायल 112 एवं रजौली थाना के सरकारी नंबर पर कॉल करके बाइक चोरी की घटना को लेकर जानकारी दिया। वहीं जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम, जो मनरेगा भवन में ही रह रही है, उनके द्वारा पीड़ित का ब्यान लिया गया। वहीं आसपास खड़े लोगों ने कहा कि बाइक चोर गिरोह के लोगों के हौसले इतने बुलंद है कि मनरेगा भवन में डायल 112 की टीम के आवासीय परिसर के बाहर से ही बाइक को चुरा ले गए। जबकि डायल 112 की टीम की दोनों वाहन मनरेगा भवन के समीप खड़ा था। वहीं पीड़ित मजदूर ने बताया कि उसका चोरी गया बाइक कुछ महीनों पहले ही खरीदा था। साथ ही उसने थाना को लिखित आवेदन देकर चोरी गए बाइक की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : दुकान के गोदाम में लगी अचानक आग, सारा सामान जलकर खाक…
यह भी देखें :
अनिल कुमार की रिपोर्ट