Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

चौपारण के दनुआ में गैस टैंकर में आग लगने से तीन की मौत

हजारीबाग: चौपारण थानाक्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. चौपारण में रात के समय भीषण दुर्घटना हुआ है. जहां से शनिवार रात को गैस टैंकर में आग लगने की खबर सामने आ रही है. इस दुर्घटना में अबतक तीन लोगों की जलने से मौत हो गयी है. गैस लदा टैंकर हथिया बाबा घाटी के ढलान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे टैंकर में भीषण आग लग गयी. वाहन से एक घायल को किसी तरह बचा कर बाहर निकाला गया. जिसे एंबुलेन्स की मदद से बेहतर ईलाज के लिए बाराचट्टी बिहार के अस्पताल में भेज दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंकर के एक चैंबर में अभी भी ईंधन बचा हुआ है. जिससे खतरे की संभावना बनी हुई है और स्थानीय लोग डरे हुए हैं.

इस घटना में तीन जला शव अबतक बरामद किया गया है. शवों के पहचान की कोशिश की जा रही है. साथ ही लोग डरे हुए हैं. हालांकि दुर्घटना के बाद जीटी रोड़ के एक तरफ से परिवहन के आवागमन को शुरू कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए घटनास्थल पर कैंप किया है. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद कई वाहन गैस टैंकर की चपेट में आये हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दस किलोमीटर की दूरी तक के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. पुलिस ने एहतियात बरतते हुए झारखंड-बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी.

दनुआ-भनुआ जंगल जीटी रोड के दोनों ओर पड़ता है और यह पूर्ण रूप से वन क्षेत्र है. जहां हजारों की संख्या में वृक्ष लगे हैं. यह जंगल बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ता है. जहां गैस के टैंकर में आग लगने से कई वाहन जल गये. साथ ही जंगल में भी आग लग गयी है. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

रिपोर्ट- आशीष

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe