Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Bihar में लॉ एंड ऑर्डर बन गई है बड़ी समस्या, इस MLA ने कहा ‘हथियार निकालिए और…’

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर विपक्ष ने जम कर हंगामा किया। विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरते हुए Bihar में विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े किये। बिहार में विधि व्यवस्था को लेकर अब सत्ता पक्ष ने भी बिहार पुलिस को नसीहत दी है। जदयू विधायक संजीव सिंह ने कहा कि इन दिनों Bihar में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। ऐसे में अब हथियार निकालिए और उनका एनकाउंटर करिए। संजीव सिंह ने कहा कि पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके अपराधी लगातार बेलगाम हैं।

यह भी पढ़ें – Bihar में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विधानसभा का सत्र रहा हंगामेदार, मंत्री श्रवण कुमार ने कहा…

अपराधियों का इन दिनों मनोबल काफी बढ़ा हुआ है ऐसे में अब समय आ गया है कि अपराधियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक संगीता कुमारी ने भी चिंता जाहिर की और कहा कि अपराधियों के हमले में शहीद एएसआई संतोष सिंह मेरे विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगी। इस दौरान संगीता कुमारी ने नीतीश सरकार की कार्यशैली को लेकर संतोष जाहिर किया और कहा कि Bihar सरकार पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – Politics के रंग में रंग गये निशांत! जदयू के नेता ने कहा ‘अब तो…’

दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैंने भी इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पत्रकारों ने जब भाजपा विधायक से पूछा कि क्या Bihar में योगी मॉडल लागू करना चाहिए तो उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश मॉडल ही काफी है। बिहार में एनडीए की सरकार बेहतर काम कर रही है और यहां नीतीश मॉडल ही बेहतर काम कर रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Politics के रंग में रंग गये निशांत! जदयू के नेता ने कहा ‘अब तो…’

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe