रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार के गठन के दो वर्ष पुरा होने पर एक ओर जहां सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. वहीं विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन सरकार को लुटेरी सरकार कहा है औऱ राज्य में धरना सह हवन कार्यक्रम आयोजित किया. भाजपा झारखंड प्रदेश के नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियों को उजागर करता “झारखंड बेहाल” नामक एक बुकलेट भी जारी किया. भाजपा नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर रोजगार छीनने, प्रशासन और पुलिस को वसूली टूल की तरह उपयोग करने, तुष्टीकरण करने, वोट के लिए मॉब लिंचिग जैसे कानून लाने सहित कई तरह का आरोप लगाया है.
विफल साबित हुई सरकार : अशोक यादव
हज़ारीबाग में भाजपा अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, लॉ एंड ऑर्डर समेत सभी मोर्चों पर सरकार विफल साबित हुई है. सरकार ने लोगों को सपने दिखाकर सत्ता प्राप्त की है. अशोक यादव ने आरोपों में कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं करना झारखंड सरकार का जन विरोधी निर्णय है. साथ ही यादव अशोक यादव ने कहा की सरकार को अब इस्तीफा दे देना चाहिए.
हेमंत सरकार लूट और झूठ की सरकार : अमर कुमार बाउरी
बोकारो के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष हेमंत सोरेन के सरकार के दो साल पूरे होने पर धरना सह हवन कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार लूट और झूठ की सरकार हैं. सरकार ने अपने कार्यकाल में आपराधिक उद्योगों को बढ़ावा दिया है. जनता से की गई वायदे को पूरा नहीं किया. वहीं बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि इस सरकार में अपहरण, हत्या, लूट, बलात्कार, खनन लुट समेत कई घटनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनुबंधकर्मियों को नियमित करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता देने के वायदे के बाद सरकार सत्ता में आयी लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. कहा कि सरकार ने राज्य के सभी विभागों में ट्रांसफर, पोस्टिंग उधोग चलाकर लूटने का काम किया है. धरना में गिरीडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय समेत कई नेताओं ने भाग लिया. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भरत यादव ने किया.
सरकार ने आदिवासियों को ठगने का किया काम : विद्युत वरण महतो
जमशेदपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साकची गोल चक्कर पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के सांसद विद्युत वरण महतो सहित नेताओं ने हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया. बीजेपी ने सरकार के 2 साल बीतने पर अपना विकास का रिपोर्ट कार्ड आम जनता को सार्वजनिक करने की बात कही. वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर वार करते हुए कहा की इस सरकार ने आदिवासी और मूल वासियों को ठगने का काम किया है. चुनाव के समय जो वादा किया था सरकार पूरा नहीं कर रही है.
झारखंडियों को बेवकुफ़ बना रही सरकार : राज सिन्हा
धनबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. विधायक राज सिन्हा ने सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को विफल बताया. उन्होनें सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रघुवर सरकार की योजनाओं का उद्घाटन कर सरकार झारखंडियों को बेवकुफ़ बना रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 में केंद्र के अनुदान का दुरुपयोग हेमन्त सरकार के अधिकारियों ने जमकर किया. इसके अलावा कई माध्यमों से मिले वेंटीलेटर का आज तक इस्तेमाल नहीं हो पाया.
राज्य में लूट तंत्र को बढ़ावा देने का काम कर रही है सरकार
लोहरदगा में जिला मुख्यालय के सामने भारतीय जनता पार्टी ने एक दिवसीय धरना दिया. भाजपा कमेटी के जिला अध्यक्ष मनी अरोड़ा ने कहा कि झारखंड के हेमंत सरकार के 2 साल पूरे हुए है जो कि झूठे वादे कर कर सरकार बनाई गई है. उन्होंने कहा सरकार राज्य में लूट तंत्र को बढ़ावा देने का काम कर रही है. कहा पूरे राज्य में लूट, हत्या, दुष्कर्म जैसी घटनाक्रम में बढ़ोतरी हुआ है जिसे रोकने में हेमंत सरकार नाकाम साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार के नाकामी और वादाखिलाफी रवैया से त्रस्त होकर भारतीय जनता पार्टी धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को आगाह करने का कार्य कर रही है. यदि इसपर सुधार नहीं होती है तो भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई जारी रखेगी.
सरकार ने जनहित में नहीं किया काम
जामताड़ा में हल्ला बोल पोल खोल के नारों के साथ भाजपा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुराना कोर्ट स्थित धरना स्थल में एक दिवसीय धरना दिया. धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सत्यानंद झा, बीरेन्द्र मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश राय और अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे. स्थल में मौजूद नेताओ ने हवन कर झारखण्ड के मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि की कामना किया. मौक़े पर अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखण्ड के लोगों से जो वादा कर सत्ता में आये और जनता से किये वादे को भूल गए. भाजपा नेता बीरेन्द्र मंडल ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में विकास के ढेर सारे वादे किये लेकिन वर्तमान में सरकार के दो वर्ष पूरा होने के बाद भी एक काम जनहित में नही किया है.
रिपोर्ट : आशीष, चुमन, लाला जबीं, राजकुमार, दानिश, निशिकांत
PATNA: बीजेपी को बोचहां में हरवाया,मोकामा में भी हरवायेंगे – मुकेश सहनी