Saturday, September 6, 2025

Related Posts

अश्विनी वैष्णव : ट्रेन में अब वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और विकलांगों को पहले मिलेगा लोअर बर्थ

डिजिटल डेस्क : अश्विनी वैष्णव : ट्रेन में अब वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और विकलांगों को पहले मिलेगा लोअर बर्थ । केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, रेलवे ने महिलाओं बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए लोअर बर्थ की सुविधा शुरू की है।

भारतीय रेलवे की नई पहल का खुलासा करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि –‘…इस पहल के तहत वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों के लिए लोअर बर्थ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

…इसके तहत रेलवे में अब महिलाओं, बुजर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए लोअर बर्थ यानी निचली सीट उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

…यह नई व्यवस्था वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों के लिए लोअर बर्थ की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई हैं।’

ट्रेनों में लोअर के लिए कोटा आरक्षित…

लोकसभा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि – ‘…लागू हुई नई व्यवस्था के तहत वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए लोअर बर्थ पहले आवंटित होगा।

…साथ ही, 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को, यदि वे बर्थ के बारे में कोई विशेष चयन नहीं करते हैं, तो स्वचालित रूप से निचली बर्थ आवंटित की जाती है, बशर्ते कि उपलब्धता हो।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

…इसी क्रम में अब से नई व्यवस्था के तहत लोअर बर्थ के लिए आरक्षित कोटा होगा। इसके तहत स्लीपर क्लास में प्रति कोच 6-7 निचली बर्थ, एसी में प्रति कोच 4-5 निचली बर्थ, टू एसी में प्रति कोच 3-4 निचली बर्थ होगा।

…यह प्रावधान ट्रेनों में कोचों की संख्या के आधार पर लागू किया जाता है, ताकि यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके।’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

ट्रेनों में विकलांग यात्रियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था…

रेल मंत्री मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि – ‘…विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण दी जायेगी। इसके तहत सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण कोटा लागू है। इसमें राजधानी और शताबदी जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं।

…यह सुविधा उस समय भी लागू होती है, चाहे वे छूट का लाभ उठा रहे हों या नहीं । स्लीपर क्लास में 4 बर्थ (2 निचली बर्थ सहित) होगी जबकि थर्ड एसी एवं थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में 4 बर्थ निचली बर्थ सहित होगा।
…वहीं, रिजर्व सेकंड सिटिंग (2एस) या एयर कंडीशंड चेयर कार (सीसी) में 4 सीटें उपलब्ध होगी। यात्रा के दौरान निचली बर्थों का पुनः आवंटन होगा।
…इसके तहत यात्रा के दौरान यदि कोई निचली बर्थ खाली रहती है, तो उन बर्थों को वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर आवंटित किया जाता है, जिनको पहले मिडिल या अपर बर्थ आवंटित की गई हो।’
138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe