हीटवेव-लू को लेकर CM Yogi की अधिकारियों को दो टूक – एक भी जनहानि नहीं होनी चाहिए

लखनऊ : हीटवेव-लू को लेकर CM Yogi की अधिकारियों को दो टूक – एक भी जनहानि नहीं होनी चाहिए। हीटवेव-लू को लेकर यूपी में CM Yogi आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी तैयारियां मुकम्मल करने को कहा है।

साथ ही CM Yogi आदित्यनाथ ने दो टूक अंदाज में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि – ‘…हीटवेव-लू के कारण एक भी जनहानि नहीं होनी चाहिए। हर एक जनहानि हमारा व्यक्तिगत नुकसान है। …इन घटनाओं से पूरा परिवार तबाह हो जाता है।

…हीटवेव के कारण होने वाली जनहानि स्वीकार नहीं की जा सकती। …कम्पनसेशन देकर इस तरह की जनहानि की भरपाई नहीं की जा सकती।

…हमारे लिए एक-एक जनहानि हमारा व्यक्तिगत नुकसान है। …इन घटनाओं में पूरा परिवार तबाह हो जाता है।’

CM Yogi : लू को लेकर विशेष सतर्कता बरतें

लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में हीटवेव प्रबंधन के सम्बन्ध में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में CM Yogi ने हीटवेव के कारण होने वाली घटनाओं को लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए CM Yogi ने कहा कि – ‘…लू-हीटवेव के कारण होने वाली घटनाओं को लेकर सम्बन्धित विभाग इस सम्बन्ध में विशेष रूप से सतर्कता बरतें। …तेजी से बढ़ रही गर्मी को देखते हुए लू (हीट वेव) से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

CM Yogi In Lucknow
CM Yogi In Lucknow

…प्रदेश के कुछ जिलों में अभी से हीटवेव जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी है, ऐसे में सभी विभागों को सतर्कता के साथ कार्य करने की जरूरत है। …प्रदेश के सभी जिलों व तहसील स्तर पर लोगों को हीटवेव के कारण, इससे बचाव व तैयारी से सम्बन्धित तथ्यों को व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराया जाए।

…सूचना विभाग के साथ समन्वय करते हुए प्रदेश के सभी जनपद, तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों में हीटवेव से बचाव के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। इसके लिए डिजिटल डिस्प्ले, होर्डिंग, बिलबोर्ड समेत विभिन्न माध्यमों का प्रयोग किया जाए।

…विभिन्न विज्ञापनों में भी बचाव और तैयारियों के विषय में जागरूक किया जाना चाहिए। जनधन की हानि को रोकने के लिए यह आवश्यक है।’

अस्थिर मौसमी मिजाज की सांकेतिक फोटो
अस्थिर मौसमी मिजाज की सांकेतिक फोटो

शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…अभी स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। इसके मध्य ही स्कूली बच्चों को सेमिनार व अन्य माध्यमों से हीटवेव से बचाव के लिए बरती जाने वाली सतर्कताओं के बारे में अवगत कराया जाए।

…भीड़-भाड़ वाली जगहों, बैंकों व अन्य संस्थानों में प्याऊ लगाकर शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाएं। बावड़ियों, तालाबों और छतों पर पानी की व्यवस्था कराएं।

…कुछ जिलों में अभी से लू जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में सभी विभागों को सतर्कता बरतनी चाहिए। …लोगों को राहत देने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों व संस्थानों के पास शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए।’

मौसमी मिजाज की सांकेतिक तस्वीर
मौसमी मिजाज की सांकेतिक तस्वीर

यूपी में लू-हीटवेव पहले ही सरकारी तौर पर आपदा घोषित

बता दें कि यूपी में सरकारी तौर पर पहले ही हीटवेव को आपदा घोषित किया जा चुका है। CM Yogi आदित्यनाथ ने राज्य हीटवेव एक्शन प्लान-2025 तथा लखनऊ, आगरा व झांसी के सिटी एक्शन प्लान की पुस्तकों का विमोचन भी किया।

CM Yogi ने कहा कि यह पुस्तकें हिंदी में सरल भाषा में उपलब्ध हों, जिससे प्रदेश के हर जनपद में गांव, नगर निकाय व ग्राम पंचायत के लोगों तक इसकी पहुंच हो और वह आसानी से इन्हें पढ़ सकें।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img