सुपौल: Patna हाई कोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश राय शुक्रवार को सुपौल के बीरपुर पहुंचे। वीरपुर में उन्होंने न्यायालय के क्रियाकलापों की जानकारी ली साथ ही कोर्ट परिसर में बन रहे पांच मंजिला भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काम सही समय पर पूरा नहीं करने के कारण संवेदक को फटकार भी लगाईं। Patna हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति ने एक पेड़ पर अपना नाम गलत लिखा होने की वजह से भी नजीर को फटकार लगाई और कहा कि यदि आप मेरा नाम सही से नहीं लिख सकते तो फिर नाम प्लेट हटा दीजिये।
यह भी पढ़ें – DM के जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
इस दौरान Patna हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति ने संवेदक को कई अन्य हिदायते दी और कहा काम को जल्दी से पूर्ण करने का आदेश दिया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुपौल अनंत सिंह, प्रथम न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुपौल राहुल उपाध्याय, सब जज रागिनी कुमारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सचिन कुमार मुंसफ सह न्यायिक दंडाधिकारी सुधीर कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पंकज कुमार के अलावा भूमि सुधार उप समाहर्ता अनंत कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- सफाई में राजेंद्रनगर Railway स्टेशन तो शिकायत निवारण में समस्तीपुर अव्वल
सुपौल से ओपी राजू की रिपोर्ट


