Friday, August 8, 2025

Related Posts

सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर दीपक प्रकाश का तंज, लूट पर मनाया जा रहा जश्न

रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ राज्य में विकास ठप्प है, खनिजों की लूट मची है वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार दो साल के जश्न की तैयारी में डूबी है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार राज्य से हो रहे बालू, पत्थर की तस्करी, अवैध ढुलाई को उजागर कर रही है, परंतु सरकार इसे रोकने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है. इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार और सत्ता में शामिल लोगों के इशारे पर ये धंधा फल फूल रहा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि आज ही अखबारों में 6 कंपनियों के द्वारा बिना चालान के 100 करोड़ के गिट्टी पत्थर भेजे जाने की खबर प्रकाशित हुई है. यह तस्करी पुलिस की मिलीभगत से हो रही है.

सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम केवल आई वाश- दीपक प्रकाश

बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार ने विज्ञापनों और तरह- तरह के तामझाम में करोड़ो रूपये खर्च किया जा रहा है, परन्तु सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जश्न मनाने के लिए पैसे पानी की तरह बहाए जा रहे, परंतु इस राज्य में एक गरीब महिला जो भीख मांगकर गुजारा करती है, उसे जान बचाने के लिय साढ़े चार हजार रुपये देकर खून खरीदने पड़ते हैं. क्या यही है राज्य सरकार की उपलब्धि?.

उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री के जिले में जहां से वे स्वयं जनप्रतिनिधि हैं, आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनाने के हजारों आवेदन लंबित है फिर जनता कैसे इस सरकार पर विश्वास करे. उन्होंने कहा कि इस सरकार में  न्यायालय की अवमानना भी चरम पर है. एसटी एससी न्यायालय के आदेश के वावजूद आज तक मुख्यमंत्री के चहेते जनप्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाना यह साबित करता है कि इस सरकार में दलित आदिवासी  को कितना न्याय मिल रहा है.

रिपोर्ट- मदन सिंह

लूट और झूठ के दो वर्ष – अमर बाउरी

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe