Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सीएम नीतीश ने समाज और बिहार को संवारने वाली जीविका दीदियों की सराहना, विपक्ष पर कसा तंज

सीएम नीतीश ने समाज और बिहार को संवारने वाली जीविका दीदियों की सराहना, विपक्ष पर कसा तंज सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर जीविका दीदियों की मेहनत, धैर्य और इच्छाशक्ति की प्रशंसा की है और मुजफ्फपुर में जीविका दीदियों को क्लाउड किचन का उदाहरण देते हुये बताया है कि कुल 3 करोड़ के सालाना टर्न ओवर में 50 लाख का मुनाफा कमाते हुये सरकार को भी 15 लाख का टैक्स दिया है। जीविका दीदियां हैं हमारी प्रेरणास्रोत, अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका मुख्यमंत्री ने उनकी मेहनत,धैर्य और इच्छाशक्ति की प्रशंसा करते हुये लिखा है कि अपनी मेहनत, धैर्य और इच्छाशक्ति से...

चुनाव ऐलान के बाद पहली बार गरजे नड्डा, कहा- बिहार चाणक्य, आर्यभट्ट व भगवान महावीर की भूमि है

औरंगाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार बिहार की धरती पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज यानी 23 अक्टूबर को सुबह पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम व तारापुर से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद वह चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए औरंगाबाद के गोह के लिए रवाना हो गए।'बिहार वो प्रदेश है, जो हमेशा से सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया...

पूर्वी चंपारण में चुनाव हुआ दिलचस्प, रिश्तों पर राजनीति हावी, पति-पत्नी और बाप – बेटा ठोंक रहे हैं एक दूसरे के विरूद्ध ताल

पूर्वी चंपारण में चुनाव हुआ दिलचस्प, रिश्तों पर राजनीति हावी, पति-पत्नी और बाप - बेटा ठोंक रहे हैं एक दूसरे के विरूद्ध ताल पूर्वी चंपारण : जिलें में चुनावी सरगर्मी चरम पर हैं। सभी प्रत्याशी एक दूसरे को हराने के लिये तरह - तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कई सीटों पर तो रिश्तों पर राजनीति हावी है। इसका फायदा राजनीतिक पार्टियां भी बखुबी उठा रही हैं।जिले में विधानसभा की कई सीट पर पति-पत्नी, मां-बेटा और बाप - बेटा एक दूसरे के सामने मुकाबले में खड़े है। चिरैया सीट पर पति-पत्ति और पिता - पुत्र हैं आमने सामने  चिरैया विधानसभा से आम...

Comedian Kunal Kamra को लेकर मुंबई में बवाल और तोड़फोड़, 19 पर FIR

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क : Comedian Kunal Kamra को लेकर मुंबई में बवाल और तोड़फोड़, 19 पर FIR। Comedian Kunal Kamra की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर मुंबई में भारी बवाल मचा है और जमकर तोड़फोड़ की घटना हुई है।

मुंबई में पुलिस ने 19 लोगों के FIR दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई।

असल में, स्टैंड अप Comedian Kunal Kamra ने एक गाना गाया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि Comedian Kunal Kamra ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक बाते कहीं है।

उसी के बाद कामरा के इस वीडियो पर शिवसेना शिंदे के समर्थक भड़क गए और Comedian Kunal Kamra के मुंबई स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की।

तोड़फोड़ करने वालों को हिरासत में लिया गया

स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के चलते एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता कुणाल सरमालकर सहित कई कार्यकर्ताओं को खार पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्हें खार पुलिस स्टेशन में रखा गया है।

वहीं, शिवसेना के युवा सेना सचिव राहुल कनाल को खार पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ आज तड़के 4 बजे उनके घर से हिरासत में लिया गया। हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट मुंबई के खार वेस्ट के रोड नंबर 3 पर मौजूद है।

यह काफी फेमस स्टूडियो है और यहां कई स्टैंडअप किए जाते हैं। इस स्टूडियो पर ही शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फुटा है। उन्होंने अपनी नाराजगी के चलते स्टूडियो में तोड़-फोड़ की।

कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो की कुर्सियों से लेकर लाइटें, शीशे, दरवाजे सब तोड़ डाले। बता दें कि स्टैंड-अप Comedian Kunal Kamra ने अपने शो में शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी। इस पर भड़के शिवसैनिकों ने जहां शो का आयोजन किया गया था, वहां धावा बोल दिया था।

इसके बाद शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। आपत्तिजनक बयान को लेकर कुणाल कामरा पर भी मामला दर्ज किया गया है।

Comedian Kunal Kamra की विवादित टिप्पणी…

Comedian Kunal Kamra को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। स्टैंडअप Comedian Kunal Kamra का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पॉलिटिकल जोक कर रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस वीडियो में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अपमानजनक बात की। स्टैंड अप Comedian Kunal Kamra ने गाने में एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक बाते कहीं है।

हालांकि इसमे शिंदे का नाम नहीं लिया गया है। इस वीडियो को संजय राउत ने शेयर किया है। उसके बाद से  Comedian Kunal Kamra के उस गाने को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में उबाल आ गया है।

Comedian Kunal Kamra ने कहा कि शिवसेना पहले बीजेपी से बाहर आ गई। फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी से एनसीपी बाहर गई। एक वोटर को 9 बटन दे दिए। ऐसे में सब कन्फ्यूज हो गए। इसके बाद उन्होंने एक गाना भी खाया, जिसको लेकर शिवसेना की आक्रामकता और बढ़ गई।

Comedian Kunal Kamra ने एकनाथ शिंदे का नाम लिए उन्हें ‘गद्दार’ बताया और महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर उनका मजाक उड़ाया। इससे शिंदे गुट की शिवसेना नाराज हो गई। उनके कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो (द हेबिटेट) में तोड़फोड़ कर दी, जहां Comedian Kunal Kamra का ये वीडियो शूट हुआ था।

Comedian Kunal Kamra ने वीडियो पर छिड़े विवाद के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक प्रतिक्रिया भी दी है। Comedian Kunal Kamra ने सोशल मीडिया हैंडल पर पहले अपनी वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने संविधान की एक कॉपी पकड़ी हुई है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता’। 

comedian Kunal Kamra
comedian Kunal Kamra

Comedian Kunal Kamra के चेहरे पर कालिख पोतने की धमकी…

इस बीच शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने Comedian Kunal Kamra के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।

मुरजी पटेल ने कहा, ‘…हमने अपने नेता के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए Comedian Kunal Kamra के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। …हमने उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

…मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें अन्यथा शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे। …अगर वे कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे।

…हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें।’

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि –‘…आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। …कामरा ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं।

….उद्धव ठाकरे की पार्टी के पास कोई नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे लोगों को काम पर रख रही है। …कामरा को अब उपमुख्यमंत्री शिंदे की आलोचना करने के नतीजों का पता चलेगा।’

Related Posts

सीएम नीतीश ने समाज और बिहार को संवारने वाली जीविका दीदियों...

सीएम नीतीश ने समाज और बिहार को संवारने वाली जीविका दीदियों की सराहना, विपक्ष पर कसा तंज सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर जीविका...

चुनाव ऐलान के बाद पहली बार गरजे नड्डा, कहा- बिहार चाणक्य,...

औरंगाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार बिहार की धरती पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय...

बिहार दौरे पर जेपी नड्डा, वैशाली और औरंगाबाद में करेंगे NDA...

बिहार दौरे पर जेपी नड्डा, वैशाली और औरंगाबाद में करेंगे NDA की चुनावी सभा, अमित शाह भी पहुंचेंगे आज पटना : बिहार चुनाव में प्रचार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel