Giridih: जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान कुमकुम देवी के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने अपने पति की हत्या कर उसकी आत्महत्या की साजिश रची थी। हालांकि, मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
Highlights
Giridih: हत्या कर दिया आत्महत्या का रूप
यह मामला शनिवार सुबह पचंबा थाना क्षेत्र परसाटांड इलाके में सामने आया था, जब एक युवक का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला था। उसकी पहचान परसाटांड इलाके के मिथिलेश कुमार रूप में हुई थी। घटना को लेकर मृतक की पत्नी कुमकुम देवी ने इस घटना को आत्महत्या बताया था और कहा था कि उसके पति को नशे की लत थी और वह तनाव में रहता था।
Giridih: पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार
हालांकि, पुलिस को घटना संदिग्ध लगी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में गहन जांच शुरू की। इस बीच पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। पूरे मामले की जानकारी डीएसपी कौशर अली ने आज प्रेस कांफ्रेंस में दी।
Giridih: ऐसे घटना को दिया अंजाम
डीएसपी कौशर अली ने बताया कि पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ के दौरान मामले में संदेह गहराया। मृतक की पत्नी से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पूछताछ में कुमकुम देवी ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। घटना की रात भी मारपीट के बाद उसने गुस्से में पति की हत्या करने की योजना बनाई।
उन्होंने बताया कि जब मिथलेश कुमार गहरी नींद में था, तो कुमकुम देवी ने पहले उसका गला दबाकर उसे अधमरा कर दिया और फिर साड़ी से फंदा बनाकर उसे लटका दिया, ताकि घटना आत्महत्या लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नमन नवनीत की रिपोर्ट