काबुल एयरपोर्ट में हालात बेकाबू, गोलीबारी में अब तक 5 लोगों की मौत
काबुल : बस और ट्रेन की तरह हवाई जहाज में घुसने की कोशिश करते लोग। ये तस्वीरें अफगानिस्तान की राजधानी काबूल की है। फ्लाइट में बैठने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की हो रही है और हर कोई किसी भी रास्ते से सिर्फ प्लेन में घुसना चाहता है। तस्वीरें ये बताने के लिए काफी है कि काबुल में इस वक्त हालात कैसे हैं। किस कदर लोग वहां से निकलने को बेताब हैं।
खबर आ रही है कि काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी भी हुई है। घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां की हालात बेकाबू हो गई है। एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ बढ़ इतनी गई है कि सुरक्षा बलों को भी काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।
जब से काबुल में तालिबान की इंट्री हुई है, वहां बसे विदेशी नागरिकों में जल्द से जल्द अपने देश वापस लौटने की होड़ मची है।
हजारों की संख्या में लोग अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ने से लिए आतुर हैं। बड़ी संख्या में लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए तैयार है। एयरपोर्ट में घुसने के लिए जगह नहीं है और पूरी तरह से भगदड़ का माहौल है।
सोमवार सुबह काबुल के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आई है, वो हैरान करती हैं। यहां हजारों की संख्या में लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए तैयार है। एयरपोर्ट में घुसने के लिए जगह नहीं है और पूरी तरह से भगदड़ का माहौल है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोग अपने बैग लिए घूम रहे हैं और सिर्फ किसी एक फ्लाइट में सीट मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं।
हालात कुछ इस कदर है कि मानों किसी भीड़ वाले बस अड्डे पर लोग बस में घुसने के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आते हैं। हजारों की भीड़ एयरपोर्ट के रनवे तक आ पहुंची है, जो देश छोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। फ्लाइट में बैठने के लिए भी लोगों में धक्का-मुक्की हो रही है और हर कोई किसी भी रास्ते से सिर्फ फ्लाइट में घुसना चाहता है।
Highlights
