नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी तैयारी में जुटी हुई है। एक तरफ जहां Bihar के नेता स्थानीय स्तर पर लोगों से मिल कर पार्टी की मजबूती और विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ विभिन्न पार्टियों के केंद्रीय नेतृत्व भी लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह आगामी 29 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर Bihar आ रहे हैं। Bihar दौरे से पहले एक तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की तो दूसरी तरफ राजद के एक सांसद ने भी अमित शाह से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें – राजस्व कर्मचारी के लिए छोटा पड़ गया सरकारी Office, निजी आवास में…
केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जानकारी राजद के सांसद सुधाकर सिंह ने खुद ही सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी और लिखा कि नई दिल्ली स्थित संसद भवन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिल कर बिहार की कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार के विषय पर विस्तृत चर्चा किया। वहीं दूसरी तरफ बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – Kanhaiya की यात्रा पहुंची सहरसा, पलायन को लेकर कहा…