लखनऊ / शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में 4 बच्चों की हत्या कर पिता ने दी जान। यूपी के शाहजहांपुर में गुरूवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शाहजहांपुर में एक शख्स ने अपने 4 बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली।
घटना से गांव में सनसनी मच गई। सन्न कर देने वाला यह वाकया शाहजहांपुर शहर से सटे दक्षिण-पूर्वी हिस्से पर स्थित रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ शाजहांपुर के SP राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे।
SP राजेश द्विवेदी ने बताया कि – ‘…घर का दरवाजा अंदर से बंद था। …जिस तरह की परिस्थितियां हैं उससे साफ है कि राजीव ने ही बच्चों की हत्या करने के बाद अपनी जान दी है।’
सूचना मिलते ही लोग मौके की ओर दौड़े…
शाहजहांपुर में बृहस्पतिवार की सुबह इस घटना से लोक सकते में रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। मरने वाले बच्चों में 13, 9 और 7 साल की लड़की, जबकि 5 साल का लड़का है।
सनसनीखेज वारदात की सूचना जैसे ही लोगों को मिली, तो मौके पर की ओर दौड़ पड़े। घटनास्थाल के पास भारी संख्या में भीड़ लग गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में राजीव कठेरिया (36) अपनी पत्नी कांति देवी और बेटी स्मृति (13), कीर्ति (09), प्रगति (07) और बेटे ऋषभ (05) के साथ रहता था।
पुलिस के मुताबिक, राजीव कुमार ने अपने चार बच्चों की बांका से गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद राजीव ने खुद पंखे के कुंडे में साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस में शवों को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने पूछताछ भी शुरू कर दी है।

सभी बच्चों के कटे हुए थे गर्दन, मां गई थी मायके…
यूपी के शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के इस दिल दहला देने वाली घटना के संबंध में सामने आए ब्योरे भी सकते में डालने वाले हैं। बताया जा रहा है कि राजीव की पत्नी कांति देवी एक दिन पहले ही मायके गई थी।
सुबह पिता पृथ्वीराज खेत से घर पर पहुंचे तो इस दहला देने वाली घटना की जानकारी हुई। पुलिस के मुताबिक, कांति देवी बुधवार को गांव करतोली स्थित अपने मायके चली गई थी। राजीव की पत्नी कांति उर्फ कौशल्या का मायका गांव करतौली, थाना फतेहगंज पूर्वी में है।
घर में राजीव और चारों बच्चे थे। राजीव के घर के बगल में रह रहे उसके पिता पृथ्वीराज ने बृहस्पतिवार सुबह पोते को चाय पीने के लिए बुलाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब कोई बाहर नहीं निकला तो उन्होंने घर के अंदर झांककर देखा।
अंदर का नजारा देखकर उनकी चीख निकल गई। अंदर खून ही खून फैला था। चारपाई भी खून से सनी था। चारों बच्चों के गले धारदार हथियार से काटे गए थे।

पुलिस को राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि उनकी बहू क्रांति एक दिन पहले अपने मायके बरेली फतेहगंज पूर्वी के करौली गांव गई थी। दोपहर दो बजे के बाद वह भी खेत पर गन्ने की बोआई कराने चले गए। गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे घर वापस आए तो मेन गेट बंद था।
काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं आया तो दीवार फांदकर अंदर पहुंचे। कमरे में चारपाई पर उनकी पोती 12 वर्षीय कृति, नौ साल की सृष्टि, सात वर्षीय प्रगति व चौथे पांच वर्ष के रिषभ के शव पड़े थे।
सभी की गर्दन कटी हुई थी। पास में ही बांका पड़ा था। कमरे में पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे से राजीव का शव लटका था।

बच्चों की हत्या कर जान देने वाले की साल भर पहले हुआ था एक्सीडेंट…
पुलिस पड़ताल में आरंभिक तौर पर कई बातें सामने आ रही हैं और सभी को जेहन में रखते हुए इस सनसनीखेज घटना की तह में जाने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस मृत के राजीव के पिता के बयान, घटनास्थल पर मिली लाशों की स्थिति, परिवार के सदस्यों के बीच संबंधों की स्थिति एवं कांति देवी के अभी मिलने वाले बयानों का मिलान करने की तैयारी में है।
फिलहाल पुलिस को पृथ्वीराज ने बताया कि अंदर राजीव साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। वे चिल्लाते हुए बाहर आए तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई। राजीव का एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। तब से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। कभी-कभी दिमाग पर गर्मी चढ़ जाती थी तो उल्टी-सीधी हरकत करने लगता था।
पिता पृथ्वीराज ने बताया कि एक वर्ष पूर्व राजीव और उसकी पत्नी कौशल्या उर्फ कांति बाइक से गांव आ रहे थे। भावलखेड़ा सीएचसी के पास ट्रॉली से बाइक टकरा गई थी। सिर में चोट लगने के बाद से राजीव अजीब हरकतें करने लगा था। वह अपने आप से ही बातें करता रहता था। बगैर किसी वजह से झगड़ा करने लगता था।
SP राजीव द्विवेदी ने कहा कि – ‘…मामले की जांच चल रही है। …प्रथम दृष्टया युवक के मानसिक दबाव में होने की बात सामने आ रही है। …घर का दरवाजा अंदर से बंद था।
…जिस तरह की परिस्थितियां हैं उससे साफ है कि राजीव ने ही बच्चों की हत्या करने के बाद अपनी जान दी है। …फिर भी मृतक की पत्नी कांति के मौके पर आने का इंतजार किया जा रहा है। …उसके बाद ही स्थिति साफ होगी।’
Highlights