पटना: आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती है और उनकी जयंती के अवसर पर सभी पार्टियां अपने हिसाब से कार्यक्रम आयोजित कर रही है। अभी हाल ही में एनडीए से अलग हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) ने भी 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती मनाने का निर्णय लिया है। शनिवार को राजधानी पटना में पशुपति पारस के नेतृत्व में रालोजपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के साथ ही बाबा साहेब की जयंती पर भी चर्चा की गई। RLJP RLJP
यह भी पढ़ें – ED की छापेमारी में करोड़ों रूपये हुए थे बरामद, अब सरकार ने कर दिया बर्खास्त
मामले में रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को राजधानी पटना के बापू सभागार में पार्टी की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में राज्य भर से कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। पार्टी इसी कार्यक्रम में आगामी विधानसभा को लेकर फैसला लेगी कि चुनाव में क्या करना है। इसी कार्यक्रम में पार्टी यह भी तय करेगी कि किस गठबंधन में रह कर कितनी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारना है। इस दौरान पशुपति पारस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि उनके बिहार आगमन से रालोजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – PUSU Election- पटना साइंस कॉलेज परिसर में भिड़ा छात्रों का दो गुट
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
PUSU Election- पटना साइंस कॉलेज परिसर में भिड़ा छात्रों का दो गुट