Ramgarh Murder : रामगढ़ जिले के पतरातु न्यू मार्केट पानी टंकी में रिश्तों को तार-तार कर दिया जहां शराब के नशे में शराबी पति ने अपनी पत्नी की लोहे की रड से मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत…

Ramgarh Murder : खाना नहीं देने के बाद हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार संतोष भुइंया पतरातु न्यू मार्केट पानी टंकी का रहने वाला है। आज शराब के नशे में चूर होकर अपने घर आया और पत्नी से खाना परोसने को कहा। लेकिन पत्नी सुनीता देवी जो किसी कारणवश समय पर पति को खाना नहीं दिया गया, जिससे शराबी पति को गुस्सा आ गया और इसी को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच हुई नोंक-झोंक शुरु हो गई।
ये भी पढ़ें- Ranchi : छोटा तालाब के पास से बच्चे का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
इसी दौरान शराबी पति ने अपनी पत्नी को लोहे की रड से मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटनास्थल पर ही पत्नी सुनीता देवी की मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शराबी पति को पकड़कर खूब पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें- Dhanbad एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला धराया…
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पतरातू पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता घटनास्थल पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर पतरातु थाना ले आए। साथ ही जांच पड़ताल कर शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : इलेक्ट्रिॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, 75 लाख का सामान खाक…
बता दें कि मृतक सुनीता देवी के छह बच्चे हैं जिसमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है। मां की मौत हो गई जबकि पिता को जेल भेजा जाएगा तो इससे चारों बच्चे बेसहारा हो जाएंगे। थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आरोपी संतोष भुइंया ने अपने गलती को स्वीकार किया है कहा मुझसे अंजाने में गुस्से में यह हादसा हत्या हो गई है।
गुलाम सरवर की रिपोर्ट–
Highlights




































