मधेपुरा : रमजान, रामनवमी और चैती छठ को लेकर मधेपुरा जिले के सभी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार और एएसपी प्रवेंद्र भारती ने की। वहीं
बैठक के दौरान अधिकारी एवं जिले के सभी जनप्रतिनिधि सहित सभी थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी शामिल रहे।
ईद, रामनवमी और चैती छठ सभी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए – SDM संतोष कुमार
इस दोरान मधेपुरा एसडीएम संतोष कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी सहित आम लोगों से आग्रह कि ईद, रामनवमी और चैती छठ सभी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस संबंध में उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान क्षेत्र की साफ-सफाई, मंदिर परिसर और मस्जिद परिसर की साफ-सफाई को लेकर संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधियों और कर्मियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
यह भी देखें :
इस बार त्योहार में कई प्रकार के प्रतिबंध लगे हुए हैं – ASP प्रवेंद्र भारती
वहीं एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि सख्त लहजे में कहा कि इस बार त्योहार में कई प्रकार के प्रतिबंध लगे हुए हैं। जिसमें किसी भी प्रकार से डीजे नहीं बजाया जाएगा। किसी भी शोभायात्रा या जुलूस के निकालने नहीं दिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया जाएगा। अगर उक्त कार्यक्रमों के कहीं आयोजित होने की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित कमिटी के सदस्यों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोनों ही धर्म के लोगों को अपने-अपने पूजा स्थल पर शांतिपूर्ण तरीके से पूजा कर सकते। मधेपुरा के सभी थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी। सोशल मीडिया पर नजर रखा जाएगा। मैसेज या समाज के बीच विवाद उत्पन्न करने वाले मैसेज भेजने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर मधेपुरा और मुरलीगंज सहित जिले के तमाम थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी, समाजसेवी एंव जनप्रतिनिधि अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े : DM ने कहा- 31 को मनेगा ईद का त्योहार, गांधी मैदान में तैयारी पूरी
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































