झारखंड में खुदरा शराब बिक्री को लेकर फिर बदला फैसला, प्लेसमेंट एजेंसी को मिला एक्सटेंशन

रांची: झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) ने राज्य में खुदरा शराब बिक्री की जिम्मेदारी संभालने की तैयारी कर ली थी और इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई थी। लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही सरकार ने यू-टर्न लेते हुए प्लेसमेंट एजेंसी को एक्सटेंशन दे दिया।

जानकारी के अनुसार, JSBCL ने 30 मार्च को पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया कि जब तक राज्य में नई उत्पाद नीति लागू नहीं होती, तब तक खुदरा शराब दुकानों का संचालन प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से ही किया जाएगा। इससे पहले, 25 मार्च को JSBCL ने एक पत्र जारी कर कहा था कि एक अप्रैल से राज्य में खुदरा शराब दुकानों के संचालन के लिए कोई भी प्लेसमेंट एजेंसी लिस्टेड नहीं है। ऐसे में एक अप्रैल से 31 मई तक या फिर नई खुदरा उत्पाद नीति लागू होने तक दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर विक्रेताओं की सेवा लेकर शराब दुकानों का संचालन किया जाएगा।

फैसले में बदलाव: प्लेसमेंट एजेंसियों को 30 जून तक एक्सटेंशन

30 मार्च को जारी नए पत्र में कहा गया कि खुदरा शराब दुकानों के संचालन को लेकर JSBCL को अधिकृत करने संबंधी प्रस्ताव को समय पर मंत्रीपरिषद की मंजूरी नहीं मिल सकी। इसके चलते सरकार ने फैसला लिया कि सभी जोनों में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसियों को 30 जून 2025 तक या नई उत्पाद नीति लागू होने तक (जो पहले हो) एक्सटेंशन दिया जाएगा। हालांकि, एजेंसियों को यह शर्त दी गई है कि उन्हें अप्रैल-मई 2025 के लिए निर्धारित बिक्री लक्ष्य को पूरा करना होगा।

25 मार्च से 30 मार्च के बीच बार-बार बदले निर्देश

  • 25 मार्च: JSBCL ने पत्र जारी कर कहा कि 1 अप्रैल से कोई प्लेसमेंट एजेंसी लिस्टेड नहीं है, इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विक्रेताओं के माध्यम से दुकानों का संचालन होगा।

  • 30 मार्च: नए पत्र में कहा गया कि जब तक नई उत्पाद नीति लागू नहीं होती, तब तक पूर्व से कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसियां ही शराब की बिक्री करेंगी।

  • नई व्यवस्था: अब 30 जून 2025 या नई नीति लागू होने तक प्लेसमेंट एजेंसियों को ही शराब दुकानों का संचालन जारी रखने की अनुमति दी गई है।

नई उत्पाद नीति का ड्राफ्ट फरवरी में हुआ था जारी

राज्य सरकार ने जनवरी 2024 से नई उत्पाद नीति लागू करने की तैयारी शुरू कर दी थी। फरवरी के पहले सप्ताह में उत्पाद नीति का ड्राफ्ट जारी कर सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थीं, जिसके लिए 15 दिन का समय दिया गया था। हालांकि, 31 मार्च तक पूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसके चलते उत्पाद नीति को वित्त, विधि और राजस्व परिषद की मंजूरी के लिए भेजा गया था, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। नई नीति के तहत खुदरा शराब दुकानों का आवंटन बंदोबस्ती प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

हैंडओवर-टेकओवर के लिए भी जारी हुए थे निर्देश

JSBCL ने 25 मार्च को सभी जिला उत्पाद पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे 1 अप्रैल तक शराब दुकानों का हैंडओवर-टेकओवर पूरा कर लें। इसके तहत राज्य के विभिन्न जोनों में स्थित शराब दुकानों के संचालन की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था। लेकिन अब सरकार के नए फैसले के बाद यह प्रक्रिया रोक दी गई है।

झारखंड में खुदरा शराब बिक्री को लेकर सरकार के फैसले में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले सरकार ने JSBCL के माध्यम से खुदरा बिक्री की योजना बनाई, फिर अचानक प्लेसमेंट एजेंसियों को एक्सटेंशन दे दिया। अब यह देखना होगा कि नई उत्पाद नीति कब तक लागू होती है और शराब दुकानें कब तक पुरानी व्यवस्था के तहत चलती रहेंगी।

Video thumbnail
अब फिर टुकड़ों में बंटेगा पाकिस्तान, कांग्रेस का बड़ा बयान
00:41
Video thumbnail
पाकिस्तान को नहीं पता सिंदूर का महत्व लेकिन....| CP Singh | Shorts | Politicalshorts |
01:02
Video thumbnail
"कांग्रेस मुसलमानों को टिशू पेपर समझती है" – AIMIM के तौसीफ आलम का बड़ा बयान
13:22
Video thumbnail
डेहरी विस के इस बाजार में आखिर क्यों लेने लगे लोग सोनू सिंह का नाम?अचानक से चिराग - चिराग बोलने लगे
11:56
Video thumbnail
मनरेगा कर्मियों को महीनों से नहीं मिला वेतन,कर दी गई सेवा समाप्त,शिकायत ले पहुंचे मंत्री दीपिका आवास
08:17
Video thumbnail
पाकिस्तान द्वारा छेड़े युद्ध में भारत की जीत के लिए रांची के पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना
03:36
Video thumbnail
राजधानी रांची में बंद घर को कैसे बनाया गया निशाना, बिना ताला तोड़े कैसे हुई चोरी जानिए | Ranchi
06:28
Video thumbnail
नेपाल और बांग्लादेश बॉर्डर पर कैसी है तैयारियां देखिए ग्राउंड ज़ीरो से News 22Scope पर....
15:08
Video thumbnail
धनबाद बैंकमोड़ ओवरब्रिज मरम्मती कार्य को लेकर कल से बाँया छोर रहेगा बंद... । Dhanbad News।
06:03
Video thumbnail
सरना स्थल बचाओ मोर्चा ने सरना कोड और जाती जनगणना को लेकर CM हेमंत को दे दी नसीहत.. | Ranchi
05:48