Jamshedpur– स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को राज्य में कोरोना संक्रमण की वर्तमान हालात से अवगत करवाया.
बाद में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में तीसरी लहरी की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. इसकी कोशिश की जा रही है कि झारखंड में कोरोना का संक्रमण कम से कम हो सके. इसके लिए कोरोना टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है. खास कर बच्चों को लेकर भी तैयारी की गयी है. बच्चों के अस्पतालों की संख्या में वृद्दि की गई है.
बन्ना गुप्ता ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को आयुष्मान कार्ड में कोरोना का इलाज भी जोड़ने का आग्रह किया गया है. ताकि गरीब तबके के लोगों का इलाज भी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज किया जा सके. इसके साथ ही पूरे देश में कोरोना की चिकित्सा के लिए एक रेट का निर्धारण करने की मांग की गई है. ताकि निजी अस्पतालों द्वारा जनता का शोषण नहीं किया जा सके. टीकाकरण के दायरे को बढ़ाते हुए इसे 12 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए भी शुरू किये जाने की मांग की गयी है. कई देशों में 11 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है.
Big Breaking- झारखंड में सभी सार्वजनिक, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की तैयारी शुरु