Ranchi– झारखण्ड प्रदेश पासवा अध्यक्ष (प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसियशन ) आलोक कुमार दूबे, उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव और महासचिव डा.राजेश गुप्ता छोटू ने 3 जनवरी से बच्चों का टीकाकरण की शुरुआत करवाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन को बधाई दी है. इसके साथ ही अभिभावकों से बच्चों को टीकाकरण करवाने का आग्रह किया है ताकि वह स्वस्थ्य और सुरक्षित रह सके.
आलोक दूबे ने कहा है कि राज्य में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3 जनवरी टीकाकरण किया जाएगा. तीसरी लहर की आशंका और ओमीक्रोन की आहट के बीच बच्चों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बेहद आवश्यक है. झारखंड के निजी विद्यालयों और अभिभावकों से आग्रह है कि 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण करवाये.
आलोक दूबे ने कहा कि यदि सौ फीसद टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करना है तो बड़े बच्चों का स्कूल खुला रखना होगा. यदि स्कूल खुला रहेगा तब ही बच्चों का टीकाकरण संभव हो पाएगा.
वहीं लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार को पठन-पाठन के किसी दूसरे मैकेनिज्म पर विचार करना चाहिए, बच्चों की सुरक्षा नितांत आवश्यक है, लेकिन यह बात भी सही है कि देश में सभी काम हो रहे है, सिर्फ पठन पाठन को बाधित किया गया है. पढ़ाई-लिखाई से बच्चों का मोह भंग होता जा रहा है. किशोर शाहदेव ने कहा पासवा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक इस सप्ताह राँची में होगी इसमें तीसरी लहर को देखते हुए निजी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी किया जाएगा. प्रदेश पासवा महासचिव डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा शहर में तो कुछ निजी विद्यालय ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को परेशानी हो रही है.