Ranchi : बीजेपी ने राज्य सरकार को चेताते हुए कहा है कि सनातनियों के महापर्व रामनवमी के जुलूस में किसी प्रकार का खलल न हो, ये राज्य सरकार सुनिश्चित करे। प्रतुल ने कहा पूरे झारखंड में धूमधाम से लाखों की संख्या में सनातनी सड़कों पर उतरकर रामनवमी का जुलूस निकालते हैं।
Jharkhand Politics : रामनवमी पर विधि व्यवस्था को कड़ाई से लागू करें सरकार
इस अवसर पर जुलूस की अराजक तत्वों से रक्षा करना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राजधर्म भी है। हेमंत सरकार के कार्यकाल में अनेक बार सनातनियों के प्रमुख पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वों के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश हो चुकी है। प्रतुल ने कहा मुख्यमंत्री पुलिस को सख्त निर्देश दे कि वह पूरे प्रदेश में रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था को कड़ाई से लागू करें।
प्रतुल ने कहा कि प्रशासन को सेंसिटिव इलाकों में विशेष नजर रखनी चाहिए। सिर्फ औपचारिकता के लिए थाने स्तर पर शांति समिति की बैठक और फ्लैग मार्च निकालने से नहीं होगा। प्रो एक्टिव पुलिसिंग की जरूरत है। जिन असामाजिक तत्वों से सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने का डर हो उन पर कड़ी नजर रखी जाए।
पत्थर बाजों पर कड़ी निगरानी रखे हेमंत सरकार
आगे उन्होंने कहा कि सरकार पिछले दो दशकों के उन जगहों की लिस्ट बनाए जहां ऐसे अवसरों पर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो चुका है। उन जगहों पर विशेष पुलिस बल की नियुक्ति हो। ऐसे अवसरों पर पहले भी पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी है। ऐसे पत्थर बाजों पर कड़ी निगरानी रखे हेमंत सरकार।
प्रतुल ने कहा कि राज्य सरकार अगर आवश्यक समझती है तो केंद्र सरकार से भी केंद्रीय सुरक्षा बलों को मांग करे। लेकिन यह सुनिश्चित तो करना ही होगा कि रामनवमी के जुलूस में पूरे प्रदेश में कहीं भी व्यवधान डालने की कोशिश असामाजिक तत्व ना कर पाएं।
Highlights