Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

Jharkhand News 7 April 2025 : Latest News

Highlights

Jharkhand News 7 April 2025

साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक लोको पायलट भी शामिल हैं। हादसे के बाद आग लग गई और यातायात प्रभावित हुआ। रेस्क्यू जारी है।

बोकारो स्टील प्लांट में हंगामा, नौकरी मांगते युवक की मौत

विस्थापितों द्वारा नौकरी की मांग को लेकर बोकारो स्टील प्लांट में प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और कई वाहन फूंक दिए।

रांची में रामनवमी पर निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा, सुरक्षा चाकचौबंद

राजधानी रांची में रामनवमी के अवसर पर पारंपरिक झांकियां निकाली गईं। प्रशासन ने 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा और श्रद्धालु उमंग से शामिल हुए।

गिरिडीह में शोभायात्रा के दौरान युवक की करतब दिखाते समय मौत

रामनवमी के अवसर पर गिरिडीह में एक युवक की शोभायात्रा में करतब दिखाते समय मौत हो गई। घटना के बाद कार्यक्रम कुछ समय के लिए रोकना पड़ा, लेकिन बाद में श्रद्धांजलि के साथ यात्रा आगे बढ़ी।

झारखंड में अगले तीन दिन गरज और बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए झारखंड के कई जिलों में बिजली, बारिश और तेज़ हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। किसानों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

दुमका में नाबालिग से गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार

दुमका जिले में 15 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और केस की जांच जारी है।

देवघर मंदिर में रामनवमी पर रिकॉर्ड भक्तों की भीड़

बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर में रामनवमी के मौके पर लाखों श्रद्धालु जुटे। पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए थे। श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रों के बीच पूजा-अर्चना की।

गढ़वा में अवैध कोयला खनन में हादसा, दो मजदूरों की मौत

गढ़वा जिले में अवैध कोयला खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। स्थानीय प्रशासन ने खदान सील कर दी है और जांच टीम गठित की गई है।

पलामू में जल संकट गहराया, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पलामू के कई गांवों में जल संकट को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए। महिलाओं ने बाल्टी और बर्तन लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि सरकार तत्काल जल आपूर्ति सुनिश्चित करे।

हजारीबाग में मोबाइल टॉवर से रेडिएशन को लेकर विरोध

हजारीबाग के मोहल्ले में लगे मोबाइल टॉवर से रेडिएशन की आशंका पर स्थानीय निवासियों ने टॉवर हटाने की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में जांच शुरू कर दी है।

लातेहार में नक्सली पोस्टर मिलने से दहशत

लातेहार के जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए पोस्टरों में चुनाव बहिष्कार और पुलिस पर हमले की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने गांवों में चौकसी बढ़ा दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

चतरा में अंगीठी से दम घुटने से मां-बेटी की मौत

चतरा जिले में ठंड से बचने के लिए जलाए गए अंगीठी की गैस से दम घुटने से मां-बेटी की मौत हो गई। यह घटना सुबह सामने आई, जब दोनों बेहोशी की हालत में मिले।

जमशेदपुर में यातायात अभियान के तहत 300 गाड़ियां जब्त

जमशेदपुर में हेलमेट, प्रदूषण प्रमाणपत्र और लाइसेंस न होने पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 300 से अधिक दोपहिया वाहन जब्त किए। अभियान अगले एक सप्ताह तक चलेगा।

लोहरदगा में राशन डीलर पर खाद्यान्न घोटाले का आरोप

लोहरदगा के एक राशन डीलर पर सरकारी अनाज का गबन करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और गोदाम को सील कर दिया गया है।

साहिबगंज में गंगा नदी में नाव डूबने से 4 लापता

साहिबगंज के पास गंगा नदी में नाव पलटने से चार लोग लापता हो गए। घटना के वक्त नाव में करीब 15 लोग सवार थे। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

कोडरमा में बिजली कटौती से व्यापारियों में रोष

कोडरमा जिले में लगातार हो रही बिजली कटौती से व्यापारी वर्ग परेशान है। व्यवसाय प्रभावित होने पर उन्होंने बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

बोकारो में ट्रैफिक पुलिस की पिटाई से युवक घायल, जांच शुरू

बोकारो में हेलमेट न पहनने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया। पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।

रामगढ़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से चार छात्र घायल

रामगढ़ के एक सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने से चार छात्र घायल हो गए। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पाकुड़ में बाल विवाह रोकने गई टीम पर हमला, दो घायल

पाकुड़ जिले में बाल विवाह रोकने गई महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

रांची एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए नाइट फ्लाइट शुरू

रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहली बार नाइट फ्लाइट सेवा शुरू की गई है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और हवाई संपर्क बेहतर होगा।

for more news Visit : https://22scope.com

for Live updates Visit : https://youtube.com/22scope

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe