बेतिया : खबर बेतिया से है जहां लौरिया थाना क्षेत्र के बगही पंचायत के कन्हवलीया गांव निवासी मो. इमरान ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस अफसरों से इंसाफ मांगा है। उसने आरक्षी महानिरीक्षक मुजफ्फरपुर, उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और लौरिया थाना प्रभारी आवेदन दिया है। इमरान ने बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी, मेरे दो बच्चे भी है। पत्नी 2023 मे मायके चली गईं। वह अबतक नहीं लौटी। उल्टा उस पर लगातार झूठे केस कर रही है। इमरान ने बताया कि पहले उसने पत्नी के खिलाफ विदाई का केस किया। इसके बाद पत्नी ने उस पर झूठा-झूठा आरोप लगाकर छह से सात केस कर दी है। पत्नी से तंग आकर इमरान ने पुलिस पदाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े : योगापट्टी में भाभी की बहन से ननद ने रचाई शादी…
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट