Friday, August 29, 2025

Related Posts

महावीर जयंती पर Kishanganj में निकाली गई शोभायात्रा, लोगों ने कहा…

किशनगंज: महावीर जयंती के अवसर पर बिहार के किशनगंज में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर जैन समुदाय के लोगों ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं और पुरुष पारंपरिक पोशाकों में नजर आए। बैंड-बाजों की धुन और धार्मिक गीतों पर झूमते श्रद्धालु भगवान महावीर के जीवन और उपदेशों का गुणगान करते हुए नजर आये,वहीं अहिंसा परमोधर्म, जियो और जीने दो के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान रहा। Kishanganj  Kishanganj  Kishanganj  Kishanganj 

शोभायात्रा शहर के जैन मंदिर से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कैलटेक्स चौक स्थित तेरापंथ भवन में समाप्त हो गया। बाद में जैन समाज के त्रिलोक चंद जैन ने जैन धर्म के धार्मिक ध्वजारोहण किया। वही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शोभायात्रा के दौरान किशनगंज एसपी के द्वारा चौक चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। शोभायात्रा में जैन समाज के अलावा अन्य धर्म के लोग भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें – MLA बन गये शिक्षक, वायरल वीडियो में छात्रों से सवाल करते दिख रहे…

जैन समाज के लोगों ने कहा कि महावीर स्वामी का जीवन आज के युग में भी एक प्रेरणा है, और इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य भगवान महावीर के सिद्धांतों जैसे सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य का प्रचार-प्रसार करना है। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक भावनाओं को सशक्त करता है, बल्कि समाज में भाईचारे और नैतिक मूल्यों को भी बढ़ावा देता है।

यह भी पढ़ें-  पुलिस को खुली छूट के बाद एक्शन में STF, दो कुख्यात को…

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

किशनगंज से कौशल विश्वास की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe