Ranchi: जेएमएम की राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने आज मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम हेमंत सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान जेएमएम राज्यसभा सांसद के बेटे भी मौजूद रहे।
Highlights
Ranchi: महुआ माजी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात
सांसद महुआ माजी के बेटे ने बताया कि आप सभी के प्रार्थना, दुआ, आशीर्वाद और स्नेह से मेरी मां (राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी) के स्वस्थ होने पर आज 10 अप्रैल दिन गुरुवार को मां के साथ मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को मुंह मीठा कराते हुए शिष्टाचार मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।