Dhanbad : धनबाद शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित ISM (आईएसएम) के पास बच्चा चोरी की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया। एक कार में बैठे बच्चे को लेकर भागने की कोशिश कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में लेकर धनबाद थाना भेज दिया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Murder : युवक की हत्या से मचा बवाल, उग्र भीड़ ने किया सड़क जाम, स्थिति तनावपूर्ण…

Dhanbad : अचानक युवक कार को भगाने की कोशिश करने लगा
घटना मटकुरिया की रहने वाली महिला अंकिता देवी के साथ उस वक्त हुई जब वह अपने देवर के साथ कार से अपने बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही थीं। ISM के पास उनकी कार एक गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान के पास रुकी। उनके देवर कार से उतरकर दुकान पर चले गए और अंकिता भी बातचीत के लिए बाहर निकल गईं। कार के बाहर उनका बच्चा था और अंदर महिला की सास यानी बच्चे की दादी बैठी थीं।

ये भी पढ़ें- Big Breaking : बीजेपी को बड़ा झटका, ताला मरांडी ने थामा झामुमो का दामन…
अंकिता देवी ने बताया कि बच्चा खेलने के बाद दोबारा कार के अंदर चला गया। उसी दौरान एक अज्ञात युवक वहां आया और अचानक ड्राइविंग सीट पर बैठकर हैंड ब्रेक हटाने की कोशिश करने लगा। युवक ने कार स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पीछे सीट पर बैठी दादी ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री Hemant Soren ने पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के दिवंगत पिता को दी भावभीनी श्रद्धांजलि…
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और कर दी धुनाई
दादी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और युवक को दबोच लिया। गुस्साई भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया। जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, आरोपी युवक भीड़ के गुस्से का शिकार होता रहा। सूचना पाकर धनबाद थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और किसी तरह युवक को भीड़ से छुड़ाया।
ये भी पढ़ें- Breaking : गढ़वा में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से चार मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम…
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में बच्चा चोरी की पुष्टि नहीं की है और जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आने की बात कही है। फिलहाल युवक की मानसिक स्थिति, मंशा और उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।