Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Breaking : गढ़वा में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से चार मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम…

Breaking 

Garhwa : गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड अंतर्गत झुरा-हरैया गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Murder : युवक की हत्या से मचा बवाल, उग्र भीड़ ने किया सड़क जाम, स्थिति तनावपूर्ण… 

Breaking : मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर
Breaking : मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर

मृतकों में हरैया गांव निवासी लाडो सिंह, अंकिता सिंह, पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पगार निवासी रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णा डीह निवासी मीठी सिंह शामिल हैं। चारो नहाने के लिए तालाब गई थी और नहाने के क्रम में डूबने से चारो की मौत हो गई।

Breaking : छठी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं मीठी और रोमा

जानकारी के अनुसार मीठी और रोमा छठी के कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर आई थीं। शुक्रवार को लाडो, अंकिता, मीठी, रोमा और मीठी का भाई मिलकर पास के तालाब में स्नान करने गए थे। बताया जाता है कि गहरे पानी में एक-एक कर चारों युवतियां डूबने लगीं। मीठी का भाई जैसे-तैसे बाहर निकलकर घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक देर हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- Big Breaking : बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने दिया इस्तीफा, जेएमएम में हो सकते हैं शामिल! 

घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग भागते हुए तालाब के पास पहुंचे। गांववालों ने तुरंत तालाब में खोजबीन शुरू की और कुछ ही समय में चारों बच्चियों के शव को पानी से बाहर निकाल। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

Breaking : अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़
Breaking : अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Accident : दनुआ घाटी में फिर सड़क हादसा, 40 फीट गहरी खाई में गिरी चावल लदी दो ट्रक… 

Breaking : परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृत बच्चियों के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद रमकंडा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Breaking : गढ़वा में दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से चार मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम...

ये भी पढ़ें- Anil Tiger Murder Case : इस वजह से हुई थी बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या, मामले का सनसनीखेज खुलासा… 

ग्रामीणों का कहना है कि यह तालाब काफी पुराना है और उसकी गहराई अधिक होने के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक वहां कोई चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग या सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे।

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, और थाना प्रभारी बृज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली।

आकाश कुमार की रिपोर्ट–