रांची: झारखंड सरकार ने किसानों को राहत देते हुए धान क्रय की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब राज्य में 30 अप्रैल 2025 तक धान की खरीदारी की जा सकेगी। खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इसके लिए अनुमति दे दी है और विभाग अब इस संबंध में केंद्र सरकार को अनुरोध पत्र भेजेगा।
मौजूदा व्यवस्था के अनुसार धान क्रय की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित थी, लेकिन अब तक लक्ष्य के अनुसार धान की आधी से कुछ ज्यादा ही खरीद हो पाई है। ऐसे में शेष किसानों को भी अपनी उपज बेचने का पूरा अवसर मिले, इसके लिए यह कदम उठाया गया है।
डॉ. अंसारी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय भी धान की खरीद जुलाई तक की गई थी। ऐसे में अगर अब भी लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता है तो 15 दिनों की और अतिरिक्त अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा।
सरकार का यह कदम निश्चित रूप से उन किसानों के लिए राहतभरा होगा, जो अब तक समय पर धान नहीं बेच पाए थे।