Delhi में तेजस्वी, खड़गे व राहुल होंगे एक साथ, बिहार चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर है। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर सभी पार्टियां पूरी तरह चुनावी मैदान में उतर चुकी है। अभी तो बिहार में चुनाव होने में अभी छह महीने से ज्यादा का वक्त बचा है। इस बीच बिहार में विपक्ष के नेता व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज यानी मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं तेजस्वी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव और सीट शेयरिंग पर चर्चा होने वाली है।

Goal 6

कन्हैया, कृष्णा और पप्पू के लेकर खड़गे व राहुल से बात कर सकते हैं तेजस्वी

हालांकि राजद सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की बिहार चुनाव में भूमिका को लेकर भी आज मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से चर्चा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव हाल के दिनों में कन्हैया कुमार की राजनीति से नाराज नजर आ रहे हैं। इसी का नतीजा था कि राहुल गांधी के पिछले बिहार दौरे से वह दूरी बना लिए थे। दरअसल, सियासी गलियारे में अक्सर यह चर्चा होती रहती है कि तेजस्वी बिहार में कांग्रेस की ओर से कन्हैया को फेस बनाने पर सहमत नहीं होते हैं। इस बार भी कांग्रेस की यात्रा और राहुल के कार्यक्रम से तेजस्वी ने साफ-साफ दूरी बना ली थी। वहीं सूत्रों के अनुसार, शीट शेयरिंग के अलावा यह भी एक ऐसा मुद्दा है, जिसको लेकर बिहार में महागठबंधन के अंदर बिखराव की स्थिति दिखती है।

इन मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा

ऐसे में आज दिल्ली में तेजस्वी यादव की मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे की यात्रा से पहले 17 अप्रैल को महागठबंधन दलों की बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी इस गठबंधन में कुछ और दलों को शामिल करने का प्रस्ताव पेश करने वाले हैं। दरअसल, रविवार को पान महासम्मेलन के जरिए चर्चा में आए इंजीनियर आईपी गुप्ता को महागठबंधन में लाने की चर्चा हो सकती है। वहीं इस मुलाकात के दौरान पप्पू यादव की भूमिका पर भी चर्चा हो सकती है।। इस खास मुलाकात के लिए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार को दिल्ली तलब किया गया है। पार्टी आलाकमान के बुलावे पर राजेश कुमार भी सोमवार शाम ही दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

यह भी देखें :

11 बजे खड़गे के आवास पर शुरू होगी बैठक

बता दें, दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली अहम बैठक 11 बजे होगी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक महत्त्वपूर्ण काफी महत्वपूर्ण है। अभी हाल ही में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस आलाकमान की बैठक में तय हुआ था कि बिहार में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर अब तक कांग्रेस तेजस्वी के नाम पर हामी नहीं भर रही है। ऐसे में बैठक महत्वपूर्ण है। विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के बीच सब कुछ सामान्य करने और बेहतर तालमेल पर चर्चा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि अभी सीट शेयरिंग पर कोई बात नहीं होगी, लेकिन इस मुलाकात के संकेत महत्वपूर्ण हैं और गठबंधन में सामंजस्य और तालमेल बनाने की कवायद होगी।

यह भी पढ़े : दिल्ली तलब किए गए तेजस्वी, खड़गे के आवास पर कल होगी बड़ी बैठक

Video thumbnail
सीट स्कैनर: बिहार चुनाव में फतुहा और अमरपुर सीट के आंकड़े क्या कहते? मंत्री जयंत का क्या होगा?
01:17:45
Video thumbnail
मंईयां सम्मान से वंचित महिलाओं का भी लंबा हुआ इंतजार, सूची को लेकर भी महिलाएं क्यों हैं परेशान...
05:18
Video thumbnail
झारखंड में शरीयत के बाद जिहाद पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने की सीपी सिंह की सदस्यता रद्द करने की मांग
03:07
Video thumbnail
J TET परीक्षा को लेकर कब होगा निर्णय, लाखों युवा फॉर्म भर अब भी कर रहे इंतजार | News 22Scope |
06:52
Video thumbnail
BCCL में कार्यरत सीमा कुमारी की उम्र विवाद मामला,हड़ताल के समर्थन में KOCPकार्यालय पहुंचे अरूप चटर्जी
02:02
Video thumbnail
50 की उम्र में 1500 मीटर दौड़ में हासिल किया प्रथम स्थान, DC रमेश घोलप ने किया सम्मानित | Jharkhand
01:07
Video thumbnail
अब एयरपोर्ट के आस पास की चिकेन मटन की दुकानों को लेकर रुल्स का सख्ती से होगा पालन, जानिये क्या
04:52
Video thumbnail
Dhanbad में वक्फ संसोधन कानून का विरोध, नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूस |22Scope
01:51
Video thumbnail
JMM ने महागठबंधन की बैठक में नहीं बुलाने के बाद सीटों का कर दिया एलान
06:30
Video thumbnail
CM Hemant Soren के स्वीडन दौरे पर उद्योग मंत्री को दरकिनार करने का आरोप लगाते क्या बोल गए Babulal
05:02