हरियाणा के CM के बयान के बाद बिहार में मचा बवाल

पटना : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के बयान के बाद बिहार के सियासत में बवाल मच गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सफाई दे रही है कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) सीएम फेस नहीं हैं। सीएम नायब सिंह सैनी का सम्राट चौधरी पर दिया गया बयान बिहार चुनाव में एनडीए के लिए फायर का काम करेगा या मिस फायर हो जाएगा। सैनी ने बयान दिया था कि बिहार चुनाव में एनडीए का नेतृत्व सम्राट चौधरी करेंगे और उनके नेतृत्व में जीत भी हासिल करेंगे। सैनी के इस बयान के बाद बिहार का राजनीतिक तापमान में अचानक से गर्माहट आ गई है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) और बीजेपी के कई नेताओं ने इस बयान पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। लेकिन सैनी का यह बयान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए फायर न कर जाए, इस बात की चिंता अब एनडीए नेताओं को सताने लगी है। सैनी के बयान के बाद दोनों तरफ से डैमेज कंट्रोल की कोशिश जारी है, लेकिन पीएम मोदी के ‘दुलरुआ’ की पलटीमार पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट एक बार फिर से शुरू हो जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी।

Goal 6

हरियाणा के बाद अब बिहार की बारी है, ये विजय पताका रुकनी नहीं चाहिए – नायब सिंह सैनी

नायब सिंह सैनी ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल की मौजूदगी में कहा था कि हरियाणा के बाद अब बिहार की बारी है। ये विजय पताका रुकनी नहीं चाहिए। ये विजय का झंडा बिहार में फहराया जाएगा। हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में झंडा फहराया जाएगा। खास बात यह है कि सम्राट ने इस बयान पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि, वह चाहते तो बाद के अपने संबोधन में सैनी के बयान का मायने समझा सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

सैनी के बयान से बिहार में राजनीतिक भूचाल

नायब सिंह सैनी के बयान के बाद जदयू नेताओं के फोन बजने लगे हैं। जदयू के छोटे से लेकर बड़े नेता बीजेपी की ‘सम्राट प्लान’ की चर्चा करने लगे। खास बात यह है कि इस तरह के बयान पर जोरदार हमला बोलने वाले एमएलसी और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी सधा बयान दिया। नीरज कुमार बीजेपी आलाकमान को कड़ी प्रतिक्रिया देने से बचने की सलाह भी सधे हुए अंदाज में दे दिया। नीरज ने कहा कि बिहार में नीतीश हैं तो निश्चित है। गृह मंत्री अमित शाह भी बोल चुके हैं कि अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा तो फिर कौन क्या बोल रहा है उसके मायने नहीं रह जाते। दूसरी बात कहां से आती है।

यह भी देखें :

तेजस्वी ने इस तरह कसा तंज

सैनी के बयान के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसा। पत्रकारों के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी में कौन नहीं सीएम बनेगा ये तो बता दो? काहेल आपलोग झगड़ा लगवा रहे हैं। दो दिन के बाद कोई दूसरा नाम आ जाएगा। ये लोग आपस में नूरा-कुश्ती करते रहेंगे। इस बार बिहार की जनता खाटारा गाड़ी नहीं नई गाड़ी पर सवारी करने जा रही है। महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने जा रही है। इस तरह के बयानों का कोई मतलब नहीं रह गया है।

‘2025 फिर से नीतीश’ वाला नारा BJP नेताओं को हजम नहीं हो रहा है?

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जदयू का ‘2025 फिर से नीतीश’ वाला नारा बीजेपी नेताओं को हजम नहीं हो रहा है। रविवार को भी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी पत्रकारों के सवाल पर बोले थे कि कोई शक है कि 2025 फिर से नीतीश। कुल मिलाकर सैनी के एक बयान ने बिहार की सियासी फिजा को एक बार फिर से गरमा दिया है। क्या सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बीजेपी बिहार में विजय पताका लहराएगी या फिर सैनी का सम्राट पर दिया बयान बैक फायर कर जाएगा।

यह भी पढ़े : Delhi में तेजस्वी, खड़गे व राहुल होंगे एक साथ, बिहार चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा…

Video thumbnail
अमरनाथ यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण सूचना,जानिए किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान |News|
03:25
Video thumbnail
मुर्शीदाबाद का मंजर देख साहिबगंज लौटे इस परिवार ने 22स्कोप पर सुनाई अपनी आपबीती
12:06
Video thumbnail
कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन, CBI और ED दफ्तर के बाहर देगी धरना |Congress News|
03:08
Video thumbnail
अवैध कोयला लोड दो बोलेरो की टक्कर, दो घायल, आक्रोशित लोगों ने किया बोलेरो को आग के हवाले
01:34
Video thumbnail
रांची में बुधवार को होने वाली TAC की बैठक स्थगित, जाने वजह |Ranchi News|
01:44
Video thumbnail
नगर निगम सफाई कर्मी लौटे काम पर, निगम प्रशासन के साथ हुआ समझौता |Giridih News|
03:21
Video thumbnail
बरियातू के राम जानकी मंदिर में मना स्थापना दिवस,रुद्राभिषेक व कथा का हुआ आयोजन |Ranchi News|
02:35
Video thumbnail
भोरे विधानसभा के महासमर में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के सामने क्या है चुनौतियां, कौन देगा टक्कर?
11:14
Video thumbnail
हेमंत बने JMM के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिबू सोरेन बने JMM के संस्थापक संरक्षक देखिए - LIVE
03:09:57
Video thumbnail
तेज प्रताप यादव की सीटिंग सीट हसनपुर में क्या है जातीय समीकरण ? JDU करेगी वापसी? क्या तेज प्रताप..
09:45