पटना : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कल यानी बुधवार को मिलन समारोह के साथ-साथ प्रेसवार्ता का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद नुरुल होदा को पार्टी की सदस्यता दिलवायी थी। बताया जा रहा था कि वह एनडीए में शामिल होंगे लेकिन उन्होंने साफ कहा है कि अभी मैं महागठबंधन में ही हूं और तेजस्वी यादव के साथ कंधा-कंधा से मिलाकर चल रहा हूं। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी चुनावी मैदान में उतर चुकी है।
Highlights
मुकेश ने कहा- तेजस्वी बनेंगे CM, हम बनेंगे डिप्टी सीएम
मुकेश सहनी ने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने ऐलान कर दिया। नालंदा के चंडी में ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में मुकेश सहनी ने जोश भरा। उन्होंने बड़ा सियासी एलान करते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और वो उपमुख्यमंत्री बनेंगे।
सहनी ने बदला मूड-मिजाज
मुकेश सहनी ने कहा कि जब हम सरकार में रहकर अच्छा काम कर रहे थे, तभी भाजपा ने हमारे खिलाफ साजिश रचकर हमें सत्ता से बेदखल कर दिया। हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन हमने झुकना नहीं सीखा है। अब जनता की ताकत से दोबारा सत्ता में लौटेंगे। सहनी ने साफ कर दिया कि भाजपा के साथ किसी तरह की सियासी दोस्ती की संभावना अब नहीं बची है। हमारे लिए समाज को आरक्षण दिलाना सर्वोपरि है। जो पार्टी हमें ये अधिकार देगी, हम उसी का साथ देंगे। भाजपा के नेता भ्रम फैलाकर महागठबंधन में फूट डालना चाहते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव और मेरे बीच की जोड़ी को कोई नहीं तोड़ सकता।
यह भी देखें :
क्या तेजस्वी से हो गया पैचअप?
सहनी ने महागठबंधन और तेजस्वी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि किसी से निजी रिश्ते अच्छे हो सकते हैं, लेकिन सियासी जमीन अलग है। महागठबंधन ही हमारा घर है। पहले भाजपा खुद हमारे पास गठबंधन के लिए आई थी, लेकिन हमने इनकार कर दिया था। दरअसल, सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा थी कि महागठबंधन में विधानसभा सीटों की हिस्सेदारी को लेकर मुकेश सहनी असहमत हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल और मुकेश सहनी की मुलाकात भी मंगलवार को हुई थी। मगर, अब ऐसा लग रहा है कि मुकेश सहनी की तेजस्वी से पैचअप हो गया है।
यह भी पढ़े : वक्फ बिल आया तो छोड़ दी IPS की नौकरी, अब नुरुल होदा करेंगे राजनीति