Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

School के बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जायेगा जागरूक, स्कूल में….

सड़क सुरक्षा के प्रति स्कूली बच्चों को किया जाएगा जागरूक। स्कूलों की चाहरदिवारी पर बनेंगे पेंटिंग और स्लोगन के जरिए किया जाएगा जागरूक। इसके लिए परिवहन विभाग, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद और शिक्षा विभाग के बीच होगा समन्वय

पटना: परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक पहल करने जा रहा है। इसके तहत अब स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए स्कूलों की दीवारों पर स्लोगन लिखे जाएंगे। साथ ही स्कूलों की चाहरदीवारी पर पेंटिंग बनाई जाएगी। इन पेंटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े तमाम जरूरी बातों को उकेरा जाएगा। इसकी मदद से बच्चे आसानी से चीजों को समझ सकेंगे। School  School 

कुछ दिन पहले विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई कार्यपालक समिति, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए परिवहन आयुक्त सह प्रभारी पदाधिकारी ने सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है। इसमें विभाग से वॉल पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन के लिए निर्धारित दर की जानकारी मांगी है। ताकि इस योजना को सही तरीके से लागू किया जा सके। School School School 

सड़क सुरक्षा संबंधित स्लोगन और पेंटिंग

स्कूलों की बाउंड्री वॉल पर ऐसे स्लोगन लिखे जाएंगे, जो सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक हो, जिससे बच्चे आसानी से समझ सकें और इससे सबक ले सकें। साथ ही पेंटिंग के जरिए बच्चों और आम जनता को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। इसमें हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता, स्पीड का पालन, सड़क पर मोबाइल के इस्तेमाल से बचना, पैदल चलने वालों के अधिकार आदि की जानकारी दी जाएगी। शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बिहार सड़क सुरक्षा परिषद ये काम करेगा। इसे समय पर पूरा करने के लिए एक विशेष निगरानी समिति भी बनाई जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बेतिया : JDU MP सुनील कुमार ने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe