पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला : झारखंड में भाजपा का मौन विरोध प्रदर्शन, रघुवर ने किया हवन

रांची/जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई भारी चूक के खिलाफ झारखंड की राजधानी रांची में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मौन विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में हवन किया गया.

पूरे प्रदेश में भाजपाइयों ने दिया मौन धरना

भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर के नेतृत्व में पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले को रोकने के विरोध में राजभवन के समीप गांधी का पोस्टर लगाकर दो घण्टे का मौन धरना दिया. यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आज आयोजित किया गया है. इसमें मुख्य रूप से बीजेपी विधायक सीपी सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू समेत प्रदेश के कई बीजेपी नेता शामिल हुए.

विधायक सीपी सिंह और भाजपा झारखंड प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू समेत अन्य नेताओं ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं को शर्म आनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री सिर्फ एक दल का प्रधानमंत्री नहीं होता है. वह पूरे देश के प्रधानमंत्री होते हैं और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना हर राज्य सरकार का परम दायित्व है. कांग्रेस ने छोटी राजनीति करते हुए प्रधानमंत्री के काफिले को रोका यह काफी निंदनीय है.

केके गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए कांग्रेस माफी नहीं मांगती है तब तक भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करती रहेगी. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री को हटाने की मांग बीजेपी नेताओं ने की.

जमशेदपुर में भाजपाइयों ने किया हवन

जमशेदपुर: बीते बुधवार को प्रधानमंत्री पंजाब दौरे पर पहुंचे थे. जहां उनके द्वारा कई योजनाओं की सौगात पंजाब की जनता को देनी थी. साथ ही एक सभा को भी संबोधित करना था, लेकिन प्रधानमंत्री के काफिले को भीड़ ने लगभग 20 मिनट तक रोक दिया. जिसके बाद प्रधानमंत्री बगैर योजनाओं की सौगात दिए और सभा को संबोधित किए वापस लौट गए. लौटने के क्रम में प्रधानमंत्री ने खुद को असुरक्षित बताते हुए कहा था कि मैं जिंदा वापस लौट गया हूं, अपने मुख्यमंत्री से कह देना. जिसके बाद से देश भर के भाजपाई आंदोलित हैं.

पहले मशाल जुलूस के माध्यम से पंजाब सरकार का विरोध जताया, और आज देश भर के मंदिरों में पूजा-पाठ, हवन-यज्ञ के माध्यम से भाजपाई प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं. इसी क्रम में जमशेदपुर के टेल्को स्थित राम मंदिर में भी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में हवन-पूजन और यज्ञ कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि जिस जगह यह घटना हुई, वहां से पाकिस्तान महज 10 किलोमीटर की दूरी पर है. पंजाब सरकार प्रधानमंत्री की हत्या करवाना चाहती थी, मगर वे शिव भक्त हैं, इसलिए भगवान शिव ने उन्हें बचा लिया और वे सकुशल वापस लौट गए हैं. इसी के निमित्त पूरा देश आज प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हुए हवन-पूजन और यज्ञ कर रहा है, ताकि देश के प्रधानमंत्री अनवरत देश की सेवा करते रहें.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनके काफिले के रास्ते में अचानक आई भीड़ से गंभीर सुरक्षा खामी सामने आई थी. इसे लेकर भाजपा हमलावर है. पार्टी ने गुरुवार को इस घटना के खिलाफ देशभर में कैंडल मार्च व मशाल जुलूस आयोजित किए. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी चिंता जताई है और प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को इस मामले पर उनसे मुलाकात भी की है.

रिपोर्ट : मदन सिंह/लाला जब़ी

पीएम मोदी ने की कश्मीर फाइल्स फिल्म की सराहना

आम बजट के खिलाफ मासस ने फुंका पीएम मोदी का पुतला 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + three =