Sunday, August 3, 2025

Related Posts

खेलो इंडिया Youth Games मशाल गौरव यात्रा का आरा और बक्सर में हुआ भव्य स्वागत…

खेलो इंडिया Youth Games 2025 बिहार आरा और बक्सर पहुंची मशाल गौरव यात्रा-हुआ जोरदार स्वागत

पटना: 4 मई से 15 मई तक बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रति लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए 15 अप्रैल से निकली मशाल गौरव यात्रा आज आरा और बक्सर पहुंची । बिहार के सभी ज़िलों से होती हुई ये यात्रा 2 मई को पटना पहुंचेगी। आरा के खेल भवन में आयोजित स्वागत समारोह में आरा की जिलाधिकारी तन्मय सुल्तानिया, डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह, जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम, जिला सांख्यिकी अधिकारी मदन सिंह ने मशाल गौरव यात्रा का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। Youth Games Youth Games 

यह भी पढ़ें – पंकज दाराद संभालेंगे ATS के एडीजी का पद, कई अन्य आईपीएस को भी किया गया इधर से उधर…

आरा के बाद बक्सर पहुंचने पर बक्सर की एडीएम अनुपमा सिंह, जिला सूचना संपर्क अधिकारी सौरभ आलोक, जिला खेल अधिकारी आदित्य कुमार। नमामि गंगे के डीपीओ शैलेश कुमार तथा भारी संख्या में उपस्थित खिलाडियों, स्थानीय लोगों ने मशाल गौरव यात्रा का स्वागत किया। मशाल गौरव यात्रा जिस जिले में जा रही है वहां के लोगों में ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों के बीच खेल के प्रति अभिरुचि जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ साथ बिहार में खेल संस्कृति के विकास के अपने मकसद में मशाल गौरव यात्रा पूरी तरह सफल नजर आ रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–   बगहा में तीन दिवसीय Passport सेवा मोबाइल वैन कैंप शुरू, सर्वाधिक आवेदन….

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe