Jamshedpur : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को दिल दहलाने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय और बर्बर हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या ने न केवल आतंकवाद की क्रूर मानसिकता को उजागर किया, बल्कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के घिनौने चेहरे को भी विश्व के सामने बेनकाब कर दिया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Big Breaking : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का सबसे बड़ा कदम, पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश सहित…

इस जघन्य घटना के बाद देशभर में लोगों में गुस्सा और आक्रोश का लावा फूट पड़ा है। आज जमशेदपुर महानगर के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साकची स्थित जिला कार्यालय से जुबिली पार्क गोलचक्कर तक हाथों में आतंकवाद का पुतला लेकर पैदल मार्च निकाला।
ये भी पढ़ें- Dhanbad ED Raid : सर्वे ऑफिस में ईडी की छापेमारी, इस मामले में…
Jamshedpur : आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के लगे नारे
इस दौरान ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा। जुबिली पार्क गोलचक्कर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर व निर्णायक कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह दुखद घटना पूरे देश के लिए एक गहरी चोट जैसी है।
ये भी पढ़ें- Giridih : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अभाविप ने किया आतंकवाद का पुतला दहन…
कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि देश इस कायरतापूर्ण हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। अब आतंकियों के अंत का समय आ गया है। इससे पहले, जिला कार्यालय में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर प्रभु से दिवंगत पुण्यात्मा के शांति एवं शोक संतप्त परिजनों के संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।