Thursday, July 3, 2025

Related Posts

मामूली झगड़ा बना खूनी संघर्ष, बड़े भाई पर चाकू से हमला, हालत नाजुक

कटिहार : कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पहाड़पुर बांध के पास दो लड़कों के बीच हुए मामूली झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि शाहनवाज और सोबेराती नामक...

कटिहार : कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पहाड़पुर बांध के पास दो लड़कों के बीच हुए मामूली झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि शाहनवाज और सोबेराती नामक दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। झगड़े की सूचना मिलने पर शाहनवाज के बड़े भाई शेख जुल्फिकार सोबेराती के चिकन शॉप पर शिकायत करने पहुंचे। लेकिन बात बिगड़ गई और बहस ने तूल पकड़ लिया। इसी दौरान सोबेराती ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से जुल्फिकार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में जुल्फिकार बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की तलाश और मामले की छानबीन जारी है।

यह भी पढ़े : RPF ने 2 संदिग्ध को पकड़ा, जांच में मिला दर्जनों पेंड्रोल क्लिप

यह भी देखें :

https://www.youtube.com/watch?v=HMPdd5Lrbn0&t=3s

रतन कुमार की रिपोर्ट