नवादा/मोतिहारी : बिहार के अलग-अलग जिलों से दो कार्रवाई का मामला सामने आया है। बिहार के नवादा और मोतिहारी से रिश्वत लेने की खबरें सामने आई है। नवादा जिले में अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मोतिहारी जिले में योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
Highlights
20 हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी रविशंकर गिरफ्तार
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते निगरानी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बताया जाता है कि उपरडीह गांव के अमीर ने दाखिल खारिज के लिए आवेदन दाखिल कराया था। इसके एवज में राजस्वकर्मी रविशंकर शर्मा द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत निगरानी विभाग में की गई थी।
इस बाबत निगरानी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की गई थी। जांच में मामले को सत्य पाकर निगरानी डीएसपी शशि शेखर चौधरी के नेतृत्व में की छापेमारी की गई। राजस्वकर्मी रविशंकर शर्मा को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी देखें :
2 लाख घुस लेते योजना व विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय गिरफ्तार
इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहां निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। निगरानी विभाग ने दो लाख रुपए घुस लेते योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी ने यह कार्रवाई शहर के राजा बाजार स्थित उनके आवास से किया है। बता दें कि एक ठेकेदार संतोष कुमार के द्वारा तीन करोड़ रुपए के किसी योजना का कार्य किया गया था। जिसकी प्रथम राशि 60 लाख रुपए निकासी होना था। इसी के एवज में कार्यपालक अभियंता द्वारा बतौर घुस तीन लाख रुपए मांग किया गया था। जिसमें ठेकेदार सुबह-सुबह दो लाख रुपए लेकर पंहुचा और पहले से निगरानी घात लगाए हुई थी। ठेकेदार ने जैसे ही रुपए दिया और अभियंता गिनाने लगे तभी निगरानी ने रंगे हाथ दबोच लिया।

यह भी पढ़े : PM आवास योजना में चल रहा अवैध वसूली का खेल, रिश्वत लेते सहायक का Video वायरल
अनिल कुमार और सोहराब आलम की रिपोर्ट