कटिहार : कटिहार डीआरएम बिल्डिंग में एम्पलाई यूनियन ने रेलवे के सीनियर डीएसी संदीप शाह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। यूनियन से जुड़े अधिकारियों ने आरोप लगाया कि सीनियर डीएनसी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और ट्रांसफर की धमकी देकर उन्हें डराते हैं। यूनियन का यह भी दावा है कि संदीप शाह संवेदकों से सांठगांठ कर कमीशन सेट कर चुके हैं, जिससे विभाग में भ्रष्टाचार फैल रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान यूनियन ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
Highlights
यह पूरी तरह बेबुनियाद और गलत है – सीनियर DNC संदीप शाह
वहीं सीनियर डीएनसी संदीप शाह ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह बेबुनियाद और गलत हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर कोई समस्या है तो उसे जल्द सुलझा लिया जाएगा। मामले को बढ़ता देख डीआरएम सुरेंद्र प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जांच का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े : ट्रेन से कटकर दंपती की दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम…
यह भी देखें :
रतन कुमार की रिपोर्ट