बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां पिकनिक मना कर लौट रहे दो ऑटो को एक ट्रेलर ने NH-23 पर टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही सात युवकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. हादसे के बाद से मृतक के परिजन आक्रोशित हैं और सड़क जाम कर हंगामा कर रहें हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत लुकैया के रहने वाले करीब 15 युवा दो ऑटो करके पिकनिक मनाने पारसनाथ गए हुए थे. रविवार की रात पिकनिक स्पॉट से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 लुकैया शगुन पेट्रोल पंप के पास एक ट्रेलर ने दोनो ऑटो में बेतरतीब तरीके से टक्कर मार दी. जिससे दोनो ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सात युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर गंभीर मरीजों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया.
इधर इस घटना से आक्रोशित लोगों ने रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आरोपी ट्रेलर के चालक पर कार्रवाई के साथ ही मृतक के परिवार के लिए आर्थिक मुआवाज की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में लगी है.
रिपोर्ट : चुमन