दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. इस बीच घना कोहरा और मुश्किल बढ़ा रहा है. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आसमान में कोहरा छाया है. ठंड इतनी बढ़ गई है कि ठिठुरन महसूस हो रही है.
दिल्ली की हवा में हुआ सुधार मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और नॉर्थ राजस्थान में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण अमृतसर, चंडीगढ़, हिसार में 25 मीटर तक विजिबिलिटी पहुंच गई तो वहीं पटियाला, अंबाला, पालम, देहरादून, प्रयागराज, गुना, भागलपुर में धुंध के कारण 50 मीटर तक ही दिखाई दे रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी के बीच आसमान में कोहरे की धुंध छाई हुई है. पालम इलाके में मंगलवार की सुबह 6.30 बजे 50 मीटर तक विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की सुबह कोहरा छाए रहने के साथ न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन भर आसमान में कोहरे की धुंध और बादल छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
बता दें कि बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बीते दिन यानी सोमवार से ही कोहरा छाया हुआ है. आईएमडी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेस से कारण हुई बारिश के बाद पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा देखने को मिलेगा.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में 14 जनवरी तक मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) संतोषजनक श्रेणी में है. दिल्ली में मंगलवार यानी 11 जनवरी 2022 की सुबह औसतन AQI 93 रिकॉर्ड किया गया जी संतोषजनक श्रेणी के अंतर्गत आता है.
बता दें कि AQI शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है.
पंजाब में बन रही आप की सरकार, जानिए किस राज्य में बीजेपी बन रही लार्जेस्ट पार्टी