Thursday, July 3, 2025

Related Posts

BPSC TRE 3 शिक्षकों की पोस्टिंग शुरू, इतने शिक्षकों को…

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा आयोजित तीसरी शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3) के सफल शिक्षकों की पोस्टिंग विभाग ने शुरू कर दी है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने TRE 3 के 14 जिलों के 15528 शिक्षकों की...

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा आयोजित तीसरी शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3) के सफल शिक्षकों की पोस्टिंग विभाग ने शुरू कर दी है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने TRE 3 के 14 जिलों के 15528 शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी है। इसके साथ ही बाकि अन्य जिलों के शिक्षकों की पोस्टिंग भी अगले दो दिनों में कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी पोस्टेड शिक्षकों को 15 मई तक अनिवार्य रूप से अपने विद्यालयों में योगदान देने का निर्देश जारी किया है।

इन जिलों में हुई TRE शिक्षकों की पोस्टिंग
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने बांका में 667, भोजपुर में 1178, अरवल में 289, भागलपुर में 961, गोपालगंज में 1315, कैमूर में 959, किशनगंज में 1184, शिवहर में 214, नवादा में 1386, नालंदा में 1465, मुंगेर में 832, बेगूसराय में 1543, पूर्वी चंपारण में 2241 और रोहतास में 1294 शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है।
यह भी पढ़ें - मोकामा : ललन सिंह ने की भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना...
बता दें कि BPSC के द्वारा आयोजित TRE 3 परीक्षा में 66603 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। काउंसिलिंग के बाद 51389 शिक्षकों को 9 मार्च को नियुक्ति पत्र दिया गया था। एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे 15 मई तक अपने निर्धारित स्कूलों में योगदान अनिवार्य रूप से दें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें-  गया : राष्ट्रीय नागरिक अधिकार परिषद की ओर से सम्मानित हुए नवनिर्वाचित सदस्य...