Ranchi: चुटिया थाना इलाके में एक बेटे ने अपनी मां की पिटाई की। इससे आहत होकर महिला ने अपने रूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी तब हुई, जब सुबह देर हो महिला नहीं उठी। उसके भतीजे ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाना के बाद नहीं खुलने पर रोशनदान से देखा तो उसकी चाची फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
Ranchi: बेटे की पिटाई से आहत होकर मां ने की खुदकुशी
इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक सुनीता देवी के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और सुनीता देवी के दो पुत्री ने मामले में बयान दिया। बयान में उन्होंने बताया गया कि उसकी मां की अक्सर उसके भाई द्वारा मारपीट की जाती थी। पिताजी का देहांत हो चुका है। उनके साथ भी मारपीट की जाती थी। पुलिस ने मृतक सुनीता देवी के पुत्र राहुल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Highlights
















