रांची: हरमू रोड से ट्रक लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में पलामू के पाटन थाना क्षेत्र स्थित नावा जयपुर गांव निवासी चंदन तिवारी और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी गांव निवासी विशाल पंडित शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया ट्रक (जेएच 01 सीयू 2742) भी बरामद कर लिया है।
छानबीन में पता चला कि दोनों ने 6 मई की रात करीब 1:30 बजे ट्रक चालक के साथ मारपीट कर वाहन लूटा था। पुलिस से बचने के लिए वे तेज रफ्तार में ट्रक लेकर बिहार की ओर भाग रहे थे, लेकिन लातेहार के मनिका में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लूटे गए ट्रक को बिहार में बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पकड़े गए।
लूट के दौरान दोनों अपराधियों ने पास ही खड़े एक नाबालिग का भी अपहरण कर लिया था। दरअसल, उन्हें शक था कि लड़का पुलिस को घटना की जानकारी दे सकता है। इसलिए उसे जबरन ट्रक में बैठा कर भाग निकले। बाद में डरा-धमका कर रातू इलाके के सुनसान जगह में देर रात सड़क किनारे उतार दिया। पीड़ित नाबालिग ने रातू थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे घर पहुंचाया।
इधर, ट्रक मालिक सुनील कुमार यादव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की थी। छानबीन में यह भी सामने आया कि चंदन तिवारी इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है। लूट की पूरी योजना उसी ने बनाई थी और ट्रक को खपाने के लिए बिहार में ग्राहक भी तलाश लिया था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, चंदन के खिलाफ रांची के कोतवाली और सुखदेवनगर थाना में चोरी, लूट के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत सात मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस उसे पहले भी जेल भेज चुकी है, लेकिन रिहा होने के बाद वह दोबारा अपराध में लिप्त हो जाता है।




































