Monday, August 4, 2025

Related Posts

भीड़ में आया, लाखों लूट ले गया – रांची की मोबाइल दुकान में सेंध!

रांची: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला शहर के पीपी कंपाउंड स्थित आइमैजेस्टिक ट्रेडर्स मोबाइल दुकान का है, जहां डिलिवरी ब्वॉय बनकर आये एक युवक ने दिनदहाड़े 55 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

दुकान संचालक राहुल कुमार शुक्ला ने चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 14 मई को उन्होंने कुछ मोबाइल एक्सेसरीज की ऑनलाइन बुकिंग की थी, जिसकी डिलिवरी 15 मई को होनी थी। इसी दिन एक युवक खुद को डिलिवरी ब्वॉय बताकर दुकान में आया और भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर काउंटर में रखा बैग लेकर फरार हो गया।

बैग में करीब 20 लाख रुपये नकद और 35 लाख रुपये के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान थे। संचालक ने आरोपी युवक के तीन मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। फिलहाल पुलिस तकनीकी शाखा की मदद से मोबाइल ट्रेसिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

इधर, चोरी की एक अन्य बड़ी घटना रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में हुई, जहां बसारगढ़ निवासी ओमप्रकाश सिंह के बंद घर का दरवाजा और ग्रिल काटकर लाखों के जेवरात चोरी कर लिए गए। घटना 15 मई की दोपहर की है, जब ओमप्रकाश सिंह अपनी दुकान से घर लौटे तो पाया कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था।

चोरी हुए जेवरातों में सोने की चार चेन, तीन कंगन सेट, दो झुमके, नाक की नथिया, सीता हार, बिदी, मंगटीका, अंगूठियां, बाजूबंद, कान के कुंडल और चांदी के सामान शामिल हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच की जा रही है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe