जामताड़ा : जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इरफान अंसारी ने एक वीडियो में कहा है कि सड़कों को कंगना रनौत की गाल से ज्यादा चिकनी बनाएंगे. विधायक इरफान ने कहा कि जामताड़ा की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करना ही उनकी प्राथमिकता है. जामताड़ा की जनता अब धूल नहीं फांकेगी.
इरफान अंसारी ने कहा कि खरमास की वजह से काफी कुछ अच्छे फैसलों का ऐलान नहीं कर पा रहे थे, लेकिन खरमास खत्म होने के बाद जामताड़ा विधानसभा के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है. 14 महत्वपूर्ण सड़कों को आदिवासी मूलवासी को दिया गया है. वैसी सड़कें जो भारतीय जनता पार्टी के शासन में कभी नहीं बना.
भारतीय जनता पार्टी बस लूटने का काम किया. लेकिन हमारी सरकार जब से समय बनी है तब ही मैंने यह निर्णय लिया था कि आदिवासी मूलवासी को उनका हक दिलाएंगे. उसी के तहत 14 महत्वपूर्ण सड़कों का मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया था और मुख्यमंत्री के द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. साथ ही 14 महत्वपूर्ण सड़कें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौवत की गाल की तरह चिकनी होगी.
गौरतलब है कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में 14 महत्वपूर्ण सड़कें बननी थी जिसके लिए विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रस्ताव दिया. वहीं सीएम ने मंजूरी दे दी. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य आदिवासियों-मूलवासियों का है, इनका विकास ही पहली प्राथमिकता है. छत्तीसगढ़ के लोग को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि नारायणपुर, जामताड़ा, कर्माटांड प्रखंड की सड़कों का जल्द शिलान्यास किया जाएगा.
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा
आधारभूत संरचना के अभाव में अदालतें कैसी करेंगी अपना काम- हाईकोर्ट