Giridih: बगोदर में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बगोदर के अलगडीहा निवासी रवि कुमार मंडल की नवविवाहिता पत्नी रिशु कुमारी अचेत हो गई। इसके बाद उसे बगोदर ट्रॉमा सेंटर में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Giridih: परिजनों ने मचाया बवाल
इस घटना की लेकर लड़की के परिजनों ने बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर जमकर बवाल मचाया। मृतक की मां ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को मेरी बेटी की शादी अलगडीहा के रवि मंडल के साथ हुई थी। शादी के बाद एक बुलेट की मांग की थी, जो नहीं दिया गया था। इसको लेकर हमेशा दामाद और सास मेरी बेटी को परेशान और मारपीट करते थे।
Giridih: ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
लड़की की मां ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को मारकर बगोदर ट्रॉमा सेंटर में लावारिस के रूप में छोड़कर भाग गए हैं। वहीं इस घटना को लेकर मृतका के ससुराल पक्ष से कोई जानकारी सामने नहीं आई है और न ही लड़की के मायके वालों द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन किया गया है।
राज रवानी की रिपोर्ट
Highlights