Jamshedpur- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के बीच पूर्वी सिंहभूम में 15 से लेकर 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं का टीकाकरण तेज गति से किया जा रहा है.
ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो बहरागोड़ा, जुगसलाई, मुसाबनी, चाकुलिया में कुल मिलाकर छह स्थानों और शहरी क्षेत्र में जमशेदपुर, डिमना ,बिरसानगर, सोनारी, बिस्टुपुर ,टेल्को के 8 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है.
बिष्टुपुर के कीनन स्टेडियम में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के सिवा दूसरे लेने वाले व्यस्कों का भी टीकाकरण किया जाएगा.साथ ही 60 से ऊपर वाले को भी बूस्टर डोज दिया जा रहा है.