Ranchi : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा गिरफ्तार झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे (IAS Vinay Chaubey) की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वर्तमान में रांची स्थित रिम्स (RIMS) अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : मुझे मत रोको मर जाने दो! तालाब में कूदा युवक, मौके पर पहुंची पुलिस फिर…
IAS Vinay Chaubey की देखरेख के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक मेडिकल टीम गठित
उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है। इस टीम में मेडिसिन विभाग से डॉ. ऋषि तुहिन गुड़िया और डॉ. अजीत डुंगडुंग, नेफ्रोलॉजी विभाग से डॉ. प्रज्ञा पंत और कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ. मृणाल कुंज शामिल हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bokaro Crime : गला घोंटकर हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार…
डॉ. प्रज्ञा पंत ने गुर्दे से संबंधित समस्याओं की जांच करते हुए सलाह दी है कि पूर्व में दिए गए चिकित्सकीय परामर्श और दवाओं का सेवन जारी रखा जाए। फिलहाल विनय चौबे के रक्त और मूत्र संबंधी नियमित जांच की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की चिकित्सकीय दिशा तय की जाएगी। रिम्स प्रशासन के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–
Highlights